सन् 1986 में स्वर्ग सिधारे व्यक्ति के नाम पर 5 लाख से अधिक की केसीसी बनवाकर पैसे निकालने; जांच में जुटे अधिकारी
बस्ती: क्या आपने कभी सुना है की किसे मृतक व्यक्ति ने यमलोक से धरती पर आकार केसीसी करवाया हो, और यही नहीं केसीसी के माध्यम से लाखों रुपए का लोन भी ले लिया हो, और सबसे ताज्जूब की बात यह है की इसकी खबर न तो मृतक के घरवालों को लग सकी और न ही बैंक कर्मियों को. मामला बस्ती जिले के दुबौलिया विकास खण्ड के चिपमा बाजार के बड़ौदा यूपी बैंक का है, जहां पर बैरागल निवासी मृतक रामनाथ के नाम से फर्जी आधार कार्ड के द्वारा केसीसी करवाकर 5 लाख 45 हजार रुपया निकाल लिया गया. आपको बता दे कि जिस व्यक्ति के नाम पर बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर जालसाजों ने फर्जी आधार कार्ड लगाकर पैसे निकाले हैं उसकी मृत्यु 1986 में हो गई थी.
मृतक रामनाथ के नाती कृष्ण मणि उपाध्याय ने बताया की उनको कुछ पैसे की जरूरत थी, लिहाजा वह बैंक से केसीसी से पैसे निकालने गए तो उनको बैंक मैनेजर विकास द्वारा बताया गया कि इस केसीसी पर 2021 में लाखों रुपए लिए जा चुके हैं और भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी लिया गया है. इतना सुनते ही कृष्ण मणि उपाध्याय ने कहा की हमारे बाबा की मृत्यु तो 37 वर्ष पहले ही हो चुकी है. तो वह 2021 में केसीसी कैसे करा सकते हैं, और उसके पैसे कैसे निकाल सकते हैं ? इतना सुनते ही बैंक मैनेजर के होश उड़ गए , और यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.बडौदा यूपी बैंक शाखा चिलमा बाजार के प्रबंधक विकास ने बताया की मामले छानबीन की जा रही है।