सावधान! लखऊ में सड़क पर थूका तो मिलेगा मिस्टर-मिसेज पीकू का खिताब, साथ में देना पड़ेगा 250 रुपए जुर्माना

 


सावधान! लखऊ में सड़क पर थूका तो मिलेगा मिस्टर-मिसेज पीकू का खिताब, साथ में देना पड़ेगा 250 रुपए जुर्माना


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) को नवाबों के शहर के रुप में जाना जाता है। जहां पर बहुत जल्दी ही G-20 का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर लखनऊ (Lucknow) में कई तरह की तैयारियां की जा रही है। दरअसल लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने कुछ नियम बनाए हैं। जिसमें से एक नियम यह है कि जो भी शख्स लखनऊ की सड़कों पर थूकेगा तो उसको  'मिस्टर पीकू' या 'मिसेज पीकू' का खिताब दिया जाएगा। इसी के साथ-साथ उसपर लगभग 250 रुपए का जुर्माना (Fine) भी लगाया जाएगा।लखनऊ में 23 फरवरी से 'थूकना मना है' अभियान शुरू किया गया है, जोकि एक मार्च तक जारी रहेगा. नगर निगम की ओर से बताया गया है कि सड़क पर थूकने वालों को मिस्टर पीकू का खिताब दिया जाएगा. इसके अलावा 250 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.


यह अभियान है उन लोगों को सबक सिखाने का है जो लोग सड़क पर थूकते हैं और खुले में मूत्र विसर्जन करते हैं. ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. 23 फरवरी से लेकर एक मार्च तक नगर निगम की ओर से शहर के साथ ही आस-पास के सटे हुए क्षेत्रों में अगर कोई भी इस तरह करता हुआ पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. यही नहीं उसकी फोटो भी खींच कर सार्वजनिक की जाएगी.


लोगों पर लगाया जा रहा जुर्माना

पिछले 2 दिनों के दौरान नगर निगम में 62 से भी ज्यादा चालान ऐसा करने पर लोगों के काटे हैं और करीब 17,500 से भी ज्यादा का जुर्माना लोगों पर लगाया जा चुका है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संचालन एवं स्वच्छता नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, रेड और येलो स्पॉट पर पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. इसी के तहत एक्शन लिया जा रहा है.


इतने कटे चालान

1-जीपीओ, नावेल्टी चौराहे, स्मार्ट सिटी, नूर मंजिल, जयहिन्द काम्प्लेक्स और कैसरबाग चौराहे तक अभियान के तहत कुल तीन चालान कर 150 रुपए वसूल किए गए.2- चारबाग के मुख्य मार्ग पर तीन चालान करते हुए 750 रुपए वसूल किये गये.3-जोन-3 में चलाये गये अभियान में सात चालान करते हुए 1,750 रुपए वसूल किये गये.4-जोन-04 में लोहिया हॉस्पिटल और चिनहट में अभियान के अंतर्गत पांच चालान करते हुए 1,250 रुपए और जोन-5 में 11 चालान करते हुए 1,800 रुपए वसूल किये गये.6-जोन-6 में चलाये गये अभियान में सात चालान करते हुए 850 रुपए और जोन-7 में पॉलिटेक्निक चौराहा व आस पास के क्षेत्र में चलाये गये अभियान में 13 चालान करते हुए 6850 रुपए वसूल किये गये. इसी के साथ जोन-8 में 13 चालान करते हुए 4,100 रुपए वसूल किये गये.




theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form