बस्ती: जिले में 28 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन ; सभी ब्लाॅकों के नोडल अधिकारी नामित
बस्ती। शासन की मंशा के अनुसार एक बार फिर जिले में 28 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र जोड़ों की शादी कराने के लिए ब्लाॅकवार कार्यक्रम का आयोजन करने की रूपरेखा तय की गई है। सभी ब्लाॅकों के लिए नोडल नामित किए गए हैं।
यह जानकारी डीएम प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत प्रत्येक ब्लाॅक को न्यूनतम 25-25 एवं नगर निकाय वार को 5-5 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराने का लक्ष्य दिया गया है। सरकार की इस योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए समय रहते सभी अधिकारी व कर्मचारी जोड़ों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दें।डीएम ने बताया कि सामूहिक विवाह संपन्न कराने के लिए विधानसभा वार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
इसमें सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव, हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा, रूधौली विधानसभा क्षेत्र में परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, कप्तानगंज के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार रामदुलार एवं महादेवा में जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को नोडल नामित किया गया है।