West Bengal Election Violence: पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. बीरभूम जिले में गेंद समझ कर बम उठाने से चार बच्चियां घायल हो गई हैं. उनमें एक की मौत हो गई है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक मैदान में खेल रहे बच्चों ने बम को गेंद समझकर हाथों में उठा लिया. बच्चों ने जैसे ही बम को उठाया जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मैदान में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, बाकी तीन का इलाज चल रहा है.
विस्फोट में एक बच्ची की मौत, तीन अन्य घायल हैं
घायल बच्चों की पहचान नजमा, रुजिया, रहीमा और अतिया के रूप में हुई है, ये चारों सगी बहनें हैं. घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि धमाका गांव के मोनीर शेख नाम के शख्स के घर के पीछे हुआ. चश्मदीद ने बताया कि 23 फरवरी की दोपहर में कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे. तभी एक बच्चे ने बम को गेंद की तरह उठा लिया और तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया.
कूड़े के ढेर में हुआ विस्फोट, बच्चे का हाथ उड़ा
बम विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि इस तरह के धमाकों की खबरें पश्चिम बंगाल से आती रहती हैं. इससे पहले मंगलवार को बीरभूम में ही कूड़े के ढेर से एक बच्चा कागज इकट्ठा कर रहा था. तभी उसका हाथ छिपे हुए बम पर लग गया और बम फट गया. इसमें बच्चे का हाथ उड़ गया था.
इससे पहले बीती रविवार की रात आसनसोल के रानीगंज के रामबागान में लूट की घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. पुलिस और डकैतों के बीच फायरिंग में एक पुलिसकर्मी और एक डकैत घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से गोला-बारूद के साथ आधुनिक सॉकेट बम भी बरामद किए गए हैं. बाद में रानीगंज में एक सुनसान जगह पर बमों को डिफ्यूज किया गया.
चुनाव के पहले बीरभूम में बढ़ गया है तनाव
चुनाव पूर्व बीरभूम के कई इलाकों में तनाव है. कूड़े के ढेर में रखे बम के फटने से एक किशोर मंगलवार को घायल हो गया था. सूत्रों के मुताबिक बम कूड़े के ढेर में छिपा हुआ था. बच्चा मंगलवार की सुबह तक ढेर से कागज इकट्ठा कर रहा था. तभी उसका हाथ छिपे हुए बम पर लग गया और बम फट गया और बच्चे का हाथ उड़ गया था. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा बीरभूम के इतिहास में पहले भी हो चुका है. कभी मैदान पर खेलते समय तो कभी अनजाने में कोई बम फट गया और किसी का हाथ उड़ गया. ऐसी घटनाएं बीरभूम चुनाव से पहले एक से अधिक बार हो चुकी हैं. बीरभूम पुलिस ने बार-बार बम भी बरामद किए हैं. लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया, लेकिन इतने बम कहाँ से आ रहे हैं? लेकिन उस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है.