स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, 'क्योंकि...सास भी कभी बहू थी' के सितारे भी हुए शामिल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी शनैल ईरानी (Shanelle Irani) की शादी 9 फरवरी को राजस्थान में कनाडा के एक वकील अर्जुन भल्ला से हुई थी। रिसेप्शन पार्टी मुंबई में रखा गया जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) समेत छोटे-बड़े पर्दे के तमाम सितारे शामिल हुए। शनैल की शादी से जुड़े कार्यक्रम राजस्थान के नागौर जिले में स्थित किमसार किले में हुए थे और इसमें सिर्फ 50 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म से शाहरुख चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हाल ही में शाहरुख की 'पठान' पर टिप्पणी की है. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने शाहरुख खान के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया है.
शाहरुख खान ने रखा स्मृति ईरानी की बेटी नाम
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जहां स्मृति ईरानी से शाहरुख के पठान और बॉयकॉट गैंग को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'किसी कलाकार या किसी व्यक्ति पर इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी करना गलत है. कलाकारों का आज भी सम्मान किया जाता है. अगर आपको कुछ पसंद नहीं है, तो आपको इसका ठीक से विरोध करना चाहिए." इसके साथ उन्होंने आगे कहा, “आज दर्शकों के पास ओटीटी जैसा विकल्प है. इसलिए वे ओटीटी पर फिल्में देख सकते हैं. अगर उन्हें कंटेंट पसंद आता है तो वे सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखते हैं. किसी भी फिल्म की सफलता केवल बॉयकॉट गैंग पर निर्भर नहीं करती है. स्मृति ईरानी और शाहरुख खान के परिवारों का गहरा रिश्ता है. स्मृति ईरानी के पति और शाहरुख 30 साल से दोस्त हैं. इसका खुलासा स्मृति ईरानी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी बेटी का नाम भी शाहरुख खान के नाम पर रखा गया था. स्मृति ईरानी के दो बच्चे हैं और उनकी बेटी का नाम 'जोइश' है.
इस सीरियल में नजर आई थी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी राजनीति में सक्रिय होने से पहले एक अभिनेत्री थीं. उन्होंने छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल "कभी सास भी कभी बहू थी" (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी की भूमिका निभाई थी. वहीं इस सीरियल से स्मृति ईरानी को काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी.