Amarjeet Jaikar :एक बिहार सौ पे भारी, ‘वायरल सिंगर’ अमरजीत के लिए सोनू सूद बने मसीहा, फिल्म ‘फतेह’ में दिया गाने का मौका



अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की है. एक्टर ने भी ट्वीट कर सिंगर की तारीफ की है.

 सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कोई न कोई उभरता हुआ सितारा लोगों के बीच में आता है। आज के समय में सोशल मीडिया तेजी से पॉपुलर होने का एक जरिया बन गया है। अब तक कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से रातों-रात बड़ी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था।


जिसमें एक लड़का गाना गाता हुआ नजर आया यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ कि अभिनेता सोनू सूद तक यह गाना पहुंच गया। जिसके अभिनेता ने इस उभरते हुए संगीतकार की आवाज को सुना और उसे आगे बढ़ने का मौका दिया। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा वीडियो बिहार के एक युवा गायक अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) का है।

बिहारी वायरल सिंगर अमरजीत जयकर के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन गए हैं. देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बिहार के समस्तीपुर के पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) की किस्मत एक दम से चमक गई है. 


कल तक अमरजीत को कोई जानता नहीं था. वह दुनिया के लिए गांव का रहने वाला एक मामूली लड़का था. मगर अब वह रातोरात सोशल मीडिया स्टार बन चुका है. दुनिया अमरजीत के आवाज की दीवानी हो रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वायरल होने वाला यह लड़का है कौन?

जब तक नाम का पता न चला सभी ने बिहारी लड़के के नाम से अमरजीत को फेमस कर दिया. अब वह बिहार का लड़का दुनिया के सामने आ चुका है. सिर्फ सामने ही नहीं वह बॉलीवुड में जल्द ही सिंगर बनने वाला है. यब सब उसकी सूफी आवाज का जादू है. उसमें शुरु से गाने के गुण थें मगर किसी गरीब को इस दुनिया में कौन पूछता है, उनसे शायद नहीं सोचा होगा कि कभी इस तरह का मौका उसके पास चलकर आएगा...हां उसे अपने काबिलियत पर भरोसा जरूर था. अब जाकर उसकी उम्मीद पूरी हुई है.



सोनू सूद ने किया था ट्विट 

बता दें कि अमरजीत के इस वीडियो को देखकर एक्टर सोनू सूद से लेकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव तक ने उसकी तारीफ की है। साथ ही अमरजीत के इस वायरल वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है कि ‘एक बिहारी, सौ पे भारी (Ek Bihar Sau Pe Bhari)।’


आईएएस ने भी की तारीफ

इसके साथ ही आईएएस अविनीश शरण ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि- प्रतिभा हर जगह है, अद्भुत। पत्रकार समीर अब्बास लिखते हैं कि ”बिहार के इस लड़के ने अपने सुरों से दिल जीत लिया, क्या सुरीली आवाज़ है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form