Amethi Boy And Saras Friendship Viral News: आरिफ और सारस की दोस्ती देख लोग हैरान, जानें- कैसे इंसान का दोस्त बना पक्षी?

 


Amethi Boy And Saras Friendship: अक्सर देखा जाता है कि कई लोगों को जानवरों से बेहद लगाव होता है। इंसानों (Humans) और जानवरों (Animals) के बीच एक अलग रिश्ता है, जो कभी नहीं टूटता। आज हम आपको एक ऐसी ही दोस्ती (Friendship) के बारे में बताएंगे जो एक पक्षी और एक युवक के बीच है। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आपको सारस पक्षी (Stork Bird) और उत्तर प्रदेश के अमेठी से मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) नामक के युवक के बीच की दोस्ती देखी जा सकती है।गौरीगंज तहसील के जामो ब्लाक के मुंडका गांव में पक्षी और युवक की दोस्ती हकीकत बन चुकी है. जहां सात महीने पहले घायल एक सारस को बचाने वाले आरिफ से उस सारस की ऐसी दोस्ती हुई कि अब वह सारस उनके साथ घर में ही रहने लगा है.



अगस्त 2022 में मुंडका गांव के रहने वाले किसान आरिफ अपने खेतों की ओर गए हुए थे. वहां पर उन्होंने एक सारस पक्षी देखा जिसका पैर टूटा हुआ था, नजदीक जाने पर सारस पक्षी भागा नहीं बल्कि दया की निगाहों से आरिफ की ओर देखने लगा. जिसके बाद आरिफ उसे उठा कर अपने घर लाए, आरिफ ने पक्षी की मरहम पट्टी की और इलाज करके उसे ठीक कर दिया. अब आरिफ और उनके परिजनों को उम्मीद थी कि सारस ठीक होने के बाद उड़ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरिफ की सेवा ने सारस पक्षी का ऐसा दिल मोहा कि वह उनके घर के पास ही रहने लगा. तब से लेकर अब तक आरिफ का परिवार ही सारस का परिवार बन गया है और सारस उस परिवार का एक अभिन्न हिस्सा है.



आरिफ के साथ ही करता है भोजन

जहां जहां आरिफ जाते हैं सारस उनके साथ साथ जाता है. वह उनके साथ ही भोजन करता है साथ ही रहता है. इतना ही नहीं जब उन्हें बाजार जाना होता है तो अपनी बाइक से जाते हैं जबकि सारस उड़ते हुए उनका साया बनकर साथ साथ चलता है. दुकान पर सामान खरीदते हैं तो सारस बगल खड़ा रहता है. ऐसा देखकर लोगों को आश्चर्य भी होता है लेकिन धीरे-धीरे सभी इस दोस्ती से वाकिफ हो जा रहे हैं. आरिफ के साथ ही सारस उनके माता-पिता पत्नी और बच्चों से भी घुला मिला है.



वहीं पक्षी से दोस्ती को लेकर मोहम्मद आरिफ ने कहा कि करीब एक साल पहले वो खेत गए थे. जहां ये सारस पक्षी घायल अवस्था में मिला, फिर घायल सारस का आरिफ ने इलाज किया. जिसके बाद वो सही हो गया, तब से लेकर आज तक वो उन्हीं के साथ रहता है. आरिफ कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था लेकिन अब इस सारस से दोस्ती का रिश्ता बन गया है. यह बीस किलोमीटर तक मेरे साथ जाता है मेरे साथ रहता है. अब यह मेरा हमसफर और सच्चा दोस्त है. आरिफ के पिता कहते हैं कि आरिफ करीब एक साल पहले खेत गए थे. जहां उन्हें घायल अवस्था में एक सारस पक्षी मिला, जिसके बाद आरिफ ने उसका इलाज किया अब सारस उनके परिवार के सदस्य की तरह हो गया है. आरिफ जहां भी आसपास के बाजारों में जाते है सारस उनके साथ उड़ते हुए जाता है.

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर बरसा रहे हैं जमकर अपना प्यार 



आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने इन दोनों की दोस्ती का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि युवक जब भी स्कूटी पर कहीं जाता है तो सारस पक्षी भी कई किलोमीटर तक उनके साथ जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी के पीछे सारस कैसे उड़ रहा है। आरिफ और सारस की दोस्ती पहले से ही गांव में मशहूर थी और अब इन दोनों की दोस्ती ने पूरी दुनिया में इनकी दोस्ती की मिसाल कायम कर दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इनकी दोस्ती की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form