उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सरयू नदी के माझा खुर्द गांव के पास पुल के ऊपर से कूदी युवती का शुक्रवार को तीसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया है। थाना क्षेत्र के चकदहा गांव की 19 वर्षीय सुमन बुधवार को सरयू नदी में कूद गई थी।
उसकी तलाश में स्थानीय नाविकों के सफल न होने पर उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे की मांग पर शुक्रवार को दोपहर बाद राज्य आपदा मोचन बल अयोध्या से मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम माझा खुर्द घाट पहुंची। जवानों ने युवती की तलाश शुरू कर दी। दो घंटे के प्रयास के बाद भी युवती का पता नहीं चल पाया।
आपकों बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक युवती आटो से पुल के पास उतरी। उतरने के बाद पुल के पास एक पान की दुकान पर पहुंची। पान वाले से मोबाइल मांग कर अपने पिता को पुल के पास पहुंचने की सूचना दी। इसके बाद पुल पर पर्स व चप्पल उतार कर नदी में छलांग लगा दिया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी माझा खुर्द पवन कुमार मौर्य ने पर्स में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। युवती कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी सुमन पुत्री उदय शंकर (19) है।
युवती के पिता उदय शंकर ने बताया कि कल शाम खाना बनाने की बात को लेकर दोनों बहनों में नोकझोंक हुई थी। लेकिन सुबह घर का माहौल पूरी तरह सामान्य था। बुधवार सुबह भोजन करने के बाद वह भट्ठे पर काम करने चले गए। लगभग 1 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाली उसकी बेटी सुमन थी। उसने बताया कि मैं टांडा आ गई हूं, जब पूछा कि किस काम से गई हो, तो उसने कहा कि मैं काम से आई हूं, मुझको खोजना मत आना, मैं मिलूंगी नहीं। इसके बाद उसने फोन काट दिया।
कुछ देर बाद पुलिस से सूचना मिली कि उसने नदी में छलांग लगा दी है। मौके पर पहुंचे एसडीएम शैलेश कुमार दुबे, सीओ कलवारी विनय चौहान, एसओ कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने नाविकों को बुलाकर जाल डलवाकर युवती की तलाश शुरू करवा दी है।
संबंधित खबर: बस्ती: पिता को फोन कर युवती बोली मैं मिलूंगी नहीं, खोजना मत, फिर नदी में लगाई छलांग, लापता
थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने राज्य आपदा मोचन बल के लोगों से बात किया उन लोगों ने बताया कि युवती यहां से पूरब की तरफ दूर निकल गई होगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, माझा खुर्द चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौर्या, लेखपाल दुर्गेश कुमार पांडे,अमन यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।