उत्तर प्रदेश सरकार भले ही विकास के लंबे चौड़े दावे करती हो लेकिन ग्रामीण इलाके के लोग बता रहे हैं कि सड़क निर्माण का हाल बेहाल है. गांव में सड़क के निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि उंगली से सड़क को खोदा जा सकता है.
मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के पैकोलिया थानाक्षेत्र में बेलसड़़ गांव से निकलकर चुरिहारपुर, मुईली, मुसही होते हुए मुलायम गंज सिरकोहिया तक बन रहे सड़क का है।ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने घटिया निर्माण कार्य को रुकवा दिया है. साथ ही उन्होंने सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.
जहां घटिया निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय नेताओं की मदद से निर्माण कार्य रुकवाया और साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक और PWD के संबंधित अधिकारियों को इस घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की ।
शिकायत मिलने के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों ने सड़क का मुआयना किया और पाया कि सड़क बेहद ही घटिया तरीके से बनाई जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी और निर्माण कार्य पुनः अच्छी तरह से करवाया जाएगा। जहां तक निर्माण कार्य हुआ था उसको ट्रैक्टर लगाकर जोतवा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है पुनः मानक के अनुसार कार्य करवाया जाएगा।