बस्ती : प्रधानाचार्य पर छात्र की हत्या करने का मुकदमा दर्ज; जांच जारी
यूपी के बस्ती (Basti) जिले के आश्रम पद्धति विद्यालय जोगिया भानपुर में पढ़ रहे आठवीं कक्षा के छात्र कृष्णा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य और भंडार प्रभारी पर हत्या और साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सोनहा थाने में शुक्रवार रात यह मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले प्रभारी प्रधानाचार्य और वार्डन को समाज कल्याण निदेशक ने निलंबित कर दिया था।
मृतक छात्र के पिता संजय तिवारी निवासी जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा, थाना कोतवाली, जनपद- संतकबीरनगर ने तहरीर में लिखा है कि उनका पुत्र कृष्णा तिवारी कक्षा सात से राजकीय आश्रम पद्धति जोगिया भानपुर में सन् 2021 से दाखिला लेकर पढ़ रहा था। जो इस वर्ष कक्षा 8 का छात्र था।
आरोप लगाया कि 18 फरवरी को मेरे बच्चे की उक्त लोगों व अज्ञात अन्य लोगों ने हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिये उसको पंखे की पत्ती में लटका हुआ दिखा दिए। विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ करके सारे साक्ष्य मिटा दिए गए हैं।प्रभारी निरीक्षक सोनहा रवींद्र सिंह ने बताया कि विजय कुमार वर्मा और अमरदेव यादव के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी की बाइट