प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक युवती आटो से पुल के पास उतरी। उतरने के बाद पुल के पास एक पान की दुकान पर पहुंची। पान वाले से मोबाइल मांग कर अपने पिता को पुल के पास पहुंचने की सूचना दी। इसके बाद पुल पर पर्स व चप्पल उतार कर नदी में छलांग लगा दिया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी माझा खुर्द पवन कुमार मौर्य ने पर्स में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। युवती कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी 19 वर्षीय सुमन पुत्री उदय शंकर है।
युवती के पिता उदय शंकर ने बताया कि कल शाम खाना बनाने की बात को लेकर दोनों बहनों में नोकझोंक हुई थी। लेकिन सुबह घर का माहौल पूरी तरह सामान्य था। बुधवार सुबह भोजन करने के बाद वह भट्ठे पर काम करने चले गए। लगभग 1 बजे उनके मोबाइल पर बेटी का फोन आया। उसने बताया कि मैं टांडा आ गई हूं, जब पूछा कि किस काम से गई हो, तो उसने कहा कि मैं काम से आई हूं, मुझको खोजना मत आना, मैं मिलूंगी नहीं। इसके बाद उसने फोन काट दिया।
कुछ देर बाद पुलिस से सूचना मिली कि उसने नदी में छलांग लगा दी है। मौके पर पहुंचे एसडीएम शैलेश कुमार दुबे, सीओ कलवारी विनय चौहान, एसओ कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने नाविकों को बुलाकर जाल डलवाकर युवती की तलाश शुरू करवा दी है।
More Read:
Tags
BASTI NEWS