उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र में संथुआ गांव के 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए और कुछ नमूने सील किए। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को परिवार वालों से इसका विवाद हुआ था। इसने पुलिस भी बुलाया था।
चर्चा है कि जितेंद्र का पड़ोस की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर उसकी मां तथा पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात भी वह प्रेमिका के घर सोया था। इसी बीच उसकी मां व पत्नी उसे ढूंढते हुए प्रेमिका के घर पहुंच गईं। मां और पत्नी को खड़ा देख वह प्रेमिका के घर के अंदर से ही डायल 112 पर फोन करके पुलिस को यह कहते हुए बुला लिया कि उसकी प्रेमिका की जान को उसके मां व पत्नी से खतरा है। मौके पर डायल 112 पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और सुबह थाने पर बुलाया था। रात में ही यह घटना घट गई।
रात में डायल 112 पुलिस गई थी। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। बाद में पति- पत्नी में विवाद होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की छानबीन की जा रही है। -योगेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष, पैकोलिया।