भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुबौला में चोरों ने की सेंधमारी, एसपी सहित अन्य अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में चोरों ने किया चोरी का प्रयास सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे।
बता दे बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरों ने सेंध काटकर चोरी का प्रयास किया वही सूचना पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है वही बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रविवार के बीच में जब बैंक बंद था,उसी बीच बैंक में सेंध काटकर चोरी का प्रयास चोरों द्वारा किया गया है मौके पर बैंक के अफसर भी मौजूद है बैंक के अफसरों ने बताया है कि सेंध काटकर चोरी का प्रयास जरूर किया गया है लेकिन चोर चोरी करने में सफल नही हुए।
एसबीआई की शाखा में चोरी करने के प्रयास में घुसे चोरों ने नकाब पहन रखा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि चोरों की संख्या दो है। हालांकि पुलिस का मानना है कि उनकी संख्या दो से अधिक हो सकती है। फुटेज के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। बैंक के लॉकर को छेनी-हथौड़ी से तोड़ने का प्रयास किया गया।
चोरों ने बैंक भवन के पीछे की दीवार में सेंध लगाई है। बदमाशों ने लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया है। सोमवार को शाखा का ताला खोलने के बाद स्टाफ को इसकी जानकारी हुई।
सोमवार सुबह नौ बजे गार्ड ने बैंक का शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। दीवार में सेंध होने की वजह से भीतर उजाला आ रहा था। गार्ड ने फौरन इसकी सूचना दुबौला चौकी पुलिस और बैंक के अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जगह जगह से फिंगर प्रिंट लिए गए। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष उप्पल भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कैश का मिलान कराया गया। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए थे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें मौके पर जांच पड़ताल में जुटी रहीं।