”अंग्रेजी आती नहीं और ब्रांड बनेगा”, लाइव शो में शोएब अख्तर ने बाबर आज़म की भर-भर कर बेइजजती की,, फिर मिला जबाव

 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक बयान इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने पाक कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर कहा है। उनके इस बयान से चारो-तरफ भूचाल आ गया है। अख्तर ने बाबर पर तीखा हमला करते हुए ये कहा है कि उसे ब्रांड होना चाहिए थे लेकिन वो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं इसीलिए वो ब्रांड नहीं हैं।


सुनो न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा,

”मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वो इंग्लिश बोल नहीं सकता है।”


बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद भी बाबर आज़म की अंग्रेजी का मजाक बना चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी न आने पर मजाक उड़ाने के लिए रावलपिड़ी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को देश के पूर्व क्रिकेटरों ने लताड़ लगाई है। अख्तर ने कहा था कि बाबर अंग्रेजी न आने से देश में ब्रांड नहीं बन पा रहे हैं। इसपर पूर्व क्रिकेट सलमान बट ने कहा कि बाबर आजम को टीवी पर खबरें नहीं पढ़ना है। अंग्रेजी न आना कोई अपराध नहीं है। वहीं तनवीर अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर बाबर आजम को भला बुरा कहकर भारत में सुर्खियों में रहना चाहते हैं।


बाबर आजम को लेकर शोएब अख्तर पर निशाना साधते हुए सलमान बट ने कहा, ” वह एक महान खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के लिए उसकी क्रिकेटिंग स्किल्स ही उसे शोहरत दिलाती है। हां, कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होने से आप और चमक बिखेरते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना पाना दिक्कत की बात नहीं है। यदि आपके पास कम्युनिकेशन में महारत हासिल नहीं हैं, तो यह दिक्कत की बात नहीं है।”

दूसरी भाषा पर कमांड न होने में बुराई नहीं

सलमान बट ने आगे कहा, “वह (बाबर) एक समझदार व्यक्ति हैं। यदि उनके पास दूसरी भाषा पर कमांड नहीं है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। कई एथलीट जानबूझकर अपनी मातृभाषा में बोलते हैं जब वे पोडियम पर होते हैं और अनुवादक का सहारा लेते हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी भाषा पर हमारा अधिकार है।”


बाबर को ना तो वॉयसओवर करना है, ना ही टीवी पर खबरें पढ़ना है

सलमान बट ने यह भी कहा, “हां, दूसरी भाषा जानने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन बाबर को ना तो किसी नाटक का वॉयसओवर करना है, ना ही टीवी पर खबरें पढ़ना है। बाबर खुद एक ब्रांड हैं। वह लगातार विश्व नंबर 1 बल्लेबाज रहे हैं; मुझे बताएं कि पिछले 3-4 दशकों में पाकिस्तान के कितने खिलाड़ियों ने ऐसा किया है? कम से कम हम यह कर सकते हैं कि उन्हें वह श्रेय दिया जाए जिसके वह हकदार हैं। उनसे बेहतर कोई नहीं है।”


पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बात करने की जरूरत नहीं

सलमान बट ने आगे कहा, ” हम उनके बारे में बात कर रहे हैं यह साबित करता है कि वह एक ब्रांड हैं। आप केवल उस व्यक्ति के बारे में बात करते हैं जो प्रासंगिक है। वह समय के साथ सीखेंगे। पाकिस्तान में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने विदेश में रहते हुए यह भाषा सीखी। मुझे नहीं पता कि उन्हें (अख्तर को) ऐसी बातें कहने की जरूरत क्यों पड़ी। हमें उनका समर्थन करना चाहिए। आपको इन चीजों के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बात करने की जरूरत नहीं है। यदि आप वास्तव में उनमें सुधार देखना चाहते हैं, तो आपको उन्हें फोन करना चाहिए, उनसे मिलना चाहिए और उन्हें अकेले में बताना चाहिए। “


बाबर आजम पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड

तनवीर अहमद ने शोएब अख्तर को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और भारत में सुर्खियां बटोरने के लिए बाबर आजम के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। बाबर आजम पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड है और दुनिया इसे मानती है। हमारे क्रिकेटर उनकी प्रसिद्धि के कारण उनसे जलते हैं। उनके इंग्लिश स्किल के बारे में बात नहीं की जानी चाहिए, उनके ड्रेसिंग सेंस में भी अब सुधार हुआ है। क्या शोएब अख्तर को पता था कि जब उन्होंने अपनी शुरुआत की थी तो अच्छी ड्रेसिंग कैसे की जाती है? उनकी दाढ़ी सही नहीं थी, बाल बिखरे रहते थे। जब उन्हें एक्सपोजर मिला तो वह सुधरे तो वह बाबर आजम को कैसे दोष दे सकते हैं? “

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form