बस्ती: परीक्षा के दौरान अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की बिगड़ी तबीयत हुई मौत
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के भानपुर तहसील क्षेत्र के बाल विद्या इंटर कॉलेज सल्टौआ गोपालपुर में सोमवार को प्रथम पाली की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक शिक्षक बृजभान सिंह (38) का निधन हो गया। रामनगर ब्लॉक के मेहीलाल आदर्श इंटर काॅलेज असनहरा में कला विषय के शिक्षक के रूप में पढ़ाते थे।
वे वर्ष 2017 में आयोग से चयनित होकर विद्यालय में नियुक्त हुए थे। वह मूलत: प्रयागराज जिले के 593-ई, स्मिथ रोड, रेलवे कॉलोनी, कामाेरी महादेव के रहने वाले थे और बस्ती में बड़ेवन के पास एक किराए के मकान में रहते थे।
परीक्षा में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से पीएचसी सल्टौआ ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने बृजभान को मृत घोषित कर दिया।वे अपने पीछे पत्नी प्रतिमा सिंह व एक तीन वर्षीय बेटे सूर्यभान सिंह को छोड़ गए हैं।