पैकोलिया पुलिस ने गुमशुदा महिला को बरामद कर परिजनों को सौंपा
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थाने के नवागत थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने पैकोलिया थाना क्षेत्र के पाली पैकोलिया से गुमशुदा महिला को 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया। वहीं पैकोलिया पुलिस के इस सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है, बता दे पाली पैकोलिया निवासी गिरजेश सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनकी पत्नी कल सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं, ना मिलने पर उन्होंने थाने पर तहरीर दी, वहीं तहरीर लेकर थानाध्यक्ष ने महिला की बरामदगी हेतु कई टीमों को लगाया था।
आज दिन में सूचना मिली कि गुमशुदा महिला हरैया बभनान मार्ग पर घटमापुर के पास खड़ी है, सूचना पर तुरंत पैकोलिया पुलिस की टीम ने पहुंचकर महिला को सकुशल बरामद कर अपने साथ थाने लाई, जहां से परिजनों को थाने पर बुलाकर महिला को सौंप दिया गया।