बस्ती। जिले के विभिन्न थानों पर थाना समाधान दिवस की एक और औपचारिकता पूरी हो गई। डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी आशीष श्रीवास्तव लालगंज थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुनने पहुंचे। इनकी मौजूदगी के बावजूद कई लेखपाल मौजूद नहीं रहे। नतीजतन फरियादियों को आश्वासन के साथ लौटना पड़ा। इन लेखपालों के खिलाफ डीएम ने नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने थाने पर पहुंचे ग्राम ठुकठुईया, निपनिया, पचिसा, देवमी के फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र पर सुनवाई शुरू की। थाना समाधान दिवस में उक्त गांवों के लेखपाल उपस्थित नहीं थे। फरियादियों को तारीख दे दी गई। थानेदार को डीएम ने इस मामले में लेखपालों तक सूचना भेजने का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस में कुल आए 15 मामलों में से मात्र तीन का निस्तारण हो सका। शेष में तारीख दे दी गई।
Tags
BASTI NEWS