बस्ती। परिषदीय विद्यालय में फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाली सहायक अध्यापिका को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बृहस्पतिवार को बर्खास्त कर दिया। बीएसए ने शिक्षिका के विरुद्ध बीईओ को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। इस मामले का खुलासा बीईओ की जांच में हुआ था।
आरोपी शिक्षिका का स्नातक का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है।सल्टौआ बीईओ की रिपोर्ट में शिक्षिका 16 दिसंबर 2020 से स्कूल से अनुपस्थित चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर बीएसए ने आरोपी ऊषा को बर्खास्त कर वेतन की वसूली और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी सल्टौआ को निर्देश दिया है।
बीएसए ने बताया कि बर्खास्त शिक्षिका ऊषा सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेवाई में सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत थी। इनका निवास स्थान ग्राम करनपुर,पोस्ट बभनान जिला गोंडा है। आरोप है कि स्नातक के अंक पत्र में कूट रचित करके 2010 में नौकरी हासिल कर ली। बीईओ की रिपोर्ट के बाद आरोपी शिक्षिका को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका भी दिया गया, किंतु शिक्षिका की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।