डीएम एवं एसडीएम हरैया ने बोर्ड परीक्षा का किया निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा के निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा का किसान इंटर कॉलेज, मरहाकटया में निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में स्थापित मॉनिटर पर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों का अवलोकन किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर परीक्षा को भी देखा। उन्होंने प्रधानाचार्य रामबचन वरुण से बी कापी रजिस्टर का निरीक्षण किया। साथ ही अवशेष 88 कॉपियों का मिलान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र द्वारा भी लगातार माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने आज उर्मिला शिक्षा निकेतन संस्थान राम रेखा छावनी, लतीफीया इंटर कालेज छावनी एवं अशोक इंटर कालेज छावनी का औचक निरीक्षण किया नकल विहीन परीक्षा हेतु निर्देशित किया गया।