उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बीजेपी नेता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल महिलाओं के साथ अभद्रता करने पर नेता को महिलाओं ने बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा. महिलाओं ने नेता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद सड़क के बीच चौराहे पर नेता की पिटाई कर दी गई. महिलाओं के साथ अभद्रता करने के बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के सम्बन्ध में जाँच करने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला शख्स को कॉलर पकड़ कर पीट रही है. साथ ही महिला वीडियो में व्यक्ति पर गाली देने और रोज पीछा करने का आरोप लगा रही है. इसके अलावा वीडियो में एक अन्य महिला व्यक्ति की मोटरसाइकिल तोड़ती नजर आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता बताने वाले और वायरल वीडियो में महिला द्वारा पीटे जाने वाला युवक ओमप्रकाश सदर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाएं नेता की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही नेता पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही वीडियो में महिला शख्स को चप्पलों से बुरी तरह पीट रही है और कॉलर पकड़कर सबक सिखाने की बात कर रही है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक यह वीडियो सिद्धार्थनगर का है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में महिला कह रही है कि अभी 100 नंबर पर कॉल लगाती हूं।
यह वीडियो लगभग दो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो यहां देखें 👇
सिद्धार्थनगर के एक नेता को महिलाओं ने बीच चौराहे पीट दिया। क्योंकि वे महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे।