बस्ती :एसपी आशीष श्रीवास्तव एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देश में गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में SO छावनी दुर्गेश पांडेय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।
SO छावनी दुर्गेश पांडेय ने चेकिंग के दौरान शातिर गाँजा तस्कर को किया गिरफ्तार।SO छावनी दुर्गेश पाण्डेय की टीम ने 850 ग्राम गाँजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।आरोपी को सोनबरसा पौधशाला वन प्रभाग के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मंगल महतो निवासी मारकल्लीपुर जिला समस्तीपुर विहार को किया गिरफ्तार।बाहर से अवैध गांजा मंगा कर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर करता था सप्लाई।गिरफ्तारी टीम में SO छावनी दुर्गेश पाण्डेय SI सुरेश कुशवाहा कृष्णानन्द तिवारी रहे शामिल।
Tags
BASTI NEWS