बस्ती: गोरखपुर में नकली पुलिस ने लूटे रुपए और सोने की अंगूठी, एटीएम कार्ड लेकर पैसे भी निकाले

 


बस्ती :गोरखपुर में पुलिस वाला बन एक बार फिर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मुबंई से फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचे एक कारोबारी से बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया। फिर तीन बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर 45 हजार रुपए और सोने की अंगूठी लूट ली। घटना कैंट इलाके के एयरपोर्ट से रामजानकीनगर जाने के दौरान हुई।

व्यापारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया, बदमाशों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज के पड़री निवासी रामजी शुक्ला फ्लाइट से बृहस्पतिवार को मुंबई से गोरखपुर आए। गोरखपुर में शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर में एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए कार को किराये पर लिया। कार में मौजूद तीन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए चेकिंग शुरू कर दी और फिर झांसा में लेकर 25 हजार रुपये व एक सोने की अंगूठी लूट लिया और फरार हो गए।साथ में एटीएम कार्ड भी ले लिए, जिससे तुरंत ही 20 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं। बृहस्पतिवार को हुई घटना में गोरखपुर कैंट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं


17 फरवरी 2023: कार से घर लौट रहे ऑटो एजेंसी संचालक को जालसाजों ने कहा, उनकी कार से मोबिल गिर रहा है। वह जैसे ही मोबिल चेक करने कार से नीचे उतरे, उतने में जालसाज 3.50 लाख रुपए समेत लैपटॉप, पर्स और चार्जर लेकर फरार हो गए।

19 सितंबर 2022: महेवा मंडी स्थित जमील अहमद फीस एंड कंपनी के मुनीम से बैंक रोड स्थित ICICI बैंक के पास से एक लाख रुपये की टप्पेबाजी सामने आई है।

24 अक्टूबर 2017 : SOG का सिपाही बताकर कोतवाली क्षेत्र में कोलकाता के व्यापारी से 7.50 लाख रुपए लूटे।

27 अक्टूबर 2017 : असुरन के पास खुद को चौकी प्रभारी बताकर एक स्कूल के प्रबंधक की पत्‍‌नी के गहने उतरवा लिए। महंगी ज्वेलरी लेकर शातिर फरार हो गए।

08 नवंबर 2017: रेती रोड पर कानपुर के ट्रांसपोर्टर से तेजनारायण के बैग में रखे 1.56 लाख रुपए की लूट हुई।

06 अक्टूबर 2018 : अलहदादपुर की रहने वाली महिला को बेतियाहाता में रोक कर खुद को पुलिसकर्मी बता गहने उतरवा लिए।

06 जनवरी 2019 : साहबगंज में खुद को STF का सिपाही बता बदमाशों ने किराना व्यापारी के मुनीम से 92 हजार रुपये उड़ा दिए।

13 जनवरी 2019 : सिवान (बिहार) के चश्मा व्यापारी मंजर आलम के कर्मचारी मुन्ना से रेती चौक पर बदमाश ने खुद को पुलिस वाला बताकर 25 हजार रुपए और आठ चश्मे लूट लिए।

02 मार्च 2019 : माया कॉम्पलेक्स के पास व्यापारी की पत्‍‌नी से गहने लूट लिए।

18 मार्च 2019 : कुशीनगर के व्यापारी से नखास रोड पर लूट का प्रयास किया। सावधानी बरतकर वह बच निकला।

04 अप्रैल 2019 : गोलघर में महराजगंज के सर्राफ से पांच हजार रुपये और कपड़े लूटे।

14 जून 2019 : पुलिसकर्मी बताकर बैंक रोड पर महिला से गहनों की लूट हुई।

मार्च 2019: राजघाट में गीता प्रेस रोड पर पुलिस वाला बनकर व्यापारी की पत्‍‌नी की चेन, अंगूठी और गहने लेकर फरार हो गए।

01 जुलाई 2019 : भालोटिया मार्केट में सिद्धार्थनगर, उस्का निवासी दवा कारोबारी को झांसा देकर चेकिंग के बहाने बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूटपाट की

20 जुलाई 2019 : गीता प्रेस के प्रोडक्शन मैंनेजर लालमणि तिवारी की पत्‍‌नी गीता तिवारी से नकली पुलिस वालों ने गहने लूट लिए। वीसी आवास के पास वारदात को अंजाम दिया।

22 अगस्त 2019 : कैंट क्षेत्र में आंबेडकर चौराहे के पास कांग्रेस नेता परवेज सिद्दीकी की मां मुश्तरी सिद्दीकी से तीन लाख के गहने लूटे, एडीजी कैंप आफिस के सामने सड़क पर वारदात की।

3 नवंबर 2019: अंबेडकर चौराहे के पास महिला टीचर से लूटपाट की कोशिश, महिला की सक्रियता से बदमाश भाग निकले।

4 दिसंबर 2019: विजय चौक पर टाइल्स व्यापारी के कर्मचारी को झांसा देकर उचक्कों ने एक लाख रुपए का चूना लगा दिया था। ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाकर कर्मचारी वसीउल्लाह से चेकिंग के बहाने बदमाशों ने वारदात की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

10 सितंबर 2020: कोतवाली एरिया के दुर्गाबाड़ी में शारदा देवी को झांसा देकर खुद को पुलिस वाला बताते हुए जालसाजों ने गहने उड़ा दिए। इस मामले में पुलिस की जांच जहां की तहां है।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form