उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परशुरामपुर थानाक्षेत्र के हरिगांव में सीएससी संचालक वीरेंद्र राजभर को गोली मारने के एक आरोपी शिवम सिंह को पुलिस ने मंगलवार तड़के धेनुगांवा के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।पकड़ा गया बदमाश शिवम इसी थानाक्षेत्र के पड़री बाबू गांव का निवासी है। 2019 में गांव के शिवपाल सिंह हत्याकांड में वह अपने पिता, चाचा और अन्य लोगों के साथ जेल भेजा गया था। जमानत पर छूटकर वह इन दिनों बाहर था।
घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस टीम उसे लेकर पहले सीएचसी परशुरामपुर पहुंची, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही विजय कुमार के बांह में भी गोली लगी है। उसे भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
संबंधित खबर: बस्ती: बदमाशों ने सीएससी संचालक को मारी गोली; श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर