कुशाल पाल सिंह यानी केपी सिंह की इस उम्र में प्यार की खबरें अब तेजी से वायरल हो रही है। केपी सिंह रियल एस्टेट के टॉप रईस अरबपतियों में हैं।
डीएलएफ एमेरिटस (DLF) ग्रुप के चेयरमैन केपी सिंह (KP Singh) को 91 साल की उम्र में फिर से प्यार हुआ है. उनकी नई लाइफ पार्टनर का नाम शीना है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 65 साल की अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद उन्हें 91 साल की उम्र में फिर से प्यार हो गया है. केपी सिंह ने उस दर्द को भी बयां किया, जब वो अपनी लाइफ में बिल्कुल अकेले हो गए थे.
इतने करोड़ के हैं मालिक
DLF ग्रुप रियल एस्टेट में काम करता है और केपी सिंह रियल एस्टेट के टॉप रईस अरबपतियों में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में केपी सिंह 299वें पायदान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 7.63 बिलियन डॉलर (करीब 63200 करोड़ रुपए) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 1961 में अपने ससुर राघवेंद्र सिंह द्वारा शुरू की गई कंपनी डेल्ही लैंड एंड फाइनेंस यानी डीएलएफ में शामिल होने के लिए सेना की पोस्टिंग छोड़ दी थी. वह पांच दशक से अधिक समय तक कंपनी के चेयरमैन पद पर रहे और जून 2020 में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह डीएलएफ के एमेरिटस चेयरमैन हैं.
मेरी पत्नी मेरी दोस्त थी,पत्नी ने लिया था वायदा
उन्होंने कहा कि उनके पास बेहतरीन वैवाहिक जीवन था. मेरी पत्नी न केवल मेरी जीवन साथी थी, बल्कि एक दोस्त भी थी. हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ भी नहीं किया जा सकता था. केपी सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी ने निधन से 6 महीने पहले मुझसे वायदा लिया था कि मैं हार नहीं मानूं. क्योंकि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए नई लाइफ है.
केपी सिंह ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे नई जीवनसाथी मिल गई है. उसका नाम शीना है और वो मेरी लाइफ के सबसे बेहतरीन लोगों में से है. शीना हर कदम पर मेरा साथ देती है. वो ऊर्जावान है और मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है. अब वो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है.
केपी सिंह ने 2018 में अपनी पत्नी इंदिरा सिंह को कैंसर की वजह से खो दिया था. इसके बाद उन्होंने कंपनी के सक्रिय प्रबंधन से भी अपने कदम पीछे खींच लिए थे. वो करीब पांच दशक तक कंपनी के चेयरमैन के पद पर रहे. साल 2020 में उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था.