Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट लीक हो गई है और इसमें कई नाम चौंकाने वाले हैं।
Nakuul Mehta and Disha Parmar in Khatron Ke Khiladi 13: बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) के फिनाले में ही रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) के शो खतरों के खिलाड़ी 13 का आगाज हुआ था। जिसमें शिव ठाकरे(Shiv Thakare) खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। वहीं लगातार शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खबरें आनी शुरु हो चुकी हैं। सुनने में आया है कि टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade achhe Lagte Hai 2) को अलविदा कहने के बाद अब नकुल मेहता और दिशा परमार खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली जानकारी अनुसार नकुल और दिशा दोनों को खतरों के खिलाड़ी ऑफर हुआ है। वहीं नकुल ने इस शो के लिए हामी भी भर दी है। हालांकि दिशा की ओर से ऑफर को हां कहने के बारे में जानकारी अब तक नहीं मिली है। अगर दोनों ने शो के लिए हामी भर दी तो ये नकुल और दिशा का साथ में तीसरा शो होगा। इससे पहले दोनों स्टार प्लस का शो ‘प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में भी नजर आ चुके हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के फिनाले में रोहित शेट्टी ने अपने शो की घोषणा की और साथ ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से स्टंट कराए। इस मुकाबले को शालीन भनोट ने जीता और उन्हें फिल्म डायरेक्टर ने खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया। हालांकि शालीन ने खुद शो में जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शिव ठाकरे को ये शो हासिल हुआ।
बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी जल्द ही अपने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ वापसी करने वाले हैं। हालांकि शो की शुरुआत की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन छोटे पर्दे के कई पॉपुलर नाम ऐसे हैं जिनके इस शो के कंटेस्टेंट बनने की खबरें आ रही हैं। जब से बिग बॉस खत्म हुआ है तब से ही चर्चा है कि शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, प्रियंका चाहर चौधरी की केकेके 13 में चीखें सुनने को मिलने वाली है।