मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मथुरा जिले के बेरा गांव में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी और शव को एक बंद ईंट भट्ठे पर छिपा दिया। करीब 17 दिन से लापता शिवकुमार उर्फ छोटे की तलाश कर रही पुलिस ने महिला की निशानदेही पर रविवार को शव बरामद कर लिया। इससे पहले ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने के बाद ही शव को उठाने दिया। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति की हत्या करने के बाद पूनम के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। वह आम दिनों की ही तरह घर के कामकाज में जुटी रहती थी। वह अपने प्रेमी के साथ घूमती रही। इतना ही नहीं वह भांजी की शादी में भात देने के लिए 10 फरवरी को खैर के बालमपुर भी गई थी। उसके साथ सुमित भी गया था। उसके द्वारा पति के लापता होने की गुमशुदगी न दर्ज कराना भी उसको शक के घेरे में ले आई। हालांकि उसने ग्रामीणों और परिजनों को गुमराह करने की कोई कसर तक नहीं छोड़ी।
सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरा निवासी शिवकुमार उर्फ छोटे (44) नौ फरवरी को गायब हो गए थे। शिवकुमार के लापता होने के बाद पत्नी पूनम अपने दो बच्चों को साथ लेकर गांव तेहरा अपने प्रेमी के पास रहने चली गई। पूनम से स्वजन ने शिवकुमार के संबंध में जानकारी की तो वह गुमराह करती रही। पहले उसने अपने पति के कभी जोधपुर तो कभी अन्य किसी स्थान पर जाने की बात कहती। 17 दिन बाद भी शिवकुमार का कोई पता नहीं चला। इस पर विक्रम सिंह ने अपने भाई शिवकुमार की गुमशुदगी कोतवाली में लिखाई। साथ ही शिवकुमार की पत्नी पर पूनम पर गायब करने और अनहोनी की आशंका व्यक्त की।
पुलिस ने पूनम से पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या का राज उगल दिया। महिला ने पुलिस को बताया, गांव तेहरा निवासी गोलू उर्फ सुमित से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी उसके पति को हो गई और वह विरोध करने लगे। इसलिए प्रेमी सुमित के साथ मिलकर नौ फरवरी की रात तकिया से मुंह दबा दिया। मृत्यु होने के बाद मोटरसाइकिल पर शव रखकर बंद पड़े यादव ईंट भट्ठे पर छिपा दिया।
पूनम और गोलू की निशानदेही पर शव बरामद कर लिए जाने की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंचे और शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण पहले दोनों के विरुद्ध मुकदमा लिखने की मांग कर रहे थे। मुकदमा लिखने की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पुलिस शव को उठाकर ले गई। सीओ रविकांत पाराशर भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित विक्रम ने अपने भाई शिवकुमार की हत्या करने के मामले में पूनम, गोलू उर्फ सुमित, सुमित के पिता विनायक, भाई नीतेश और बहन सावित्री को नामजद कराया है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पूनम और उसके प्रेमी सुमित उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।