'ताजमहल गिरा दो, लाल किले को ढहा दो...' Naseeruddin Shah बोले- अगर मुगल विनाशकारी थे तो क्‍यों हैं ये स्‍मारक!



नसीरुद्दीन शाह जल्‍द ही ओटीटी पर वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्‍लड' में नजर आने वाले हैं। सीरीज की रिलीज से पहले उन्‍होंने देश में मुगलों की हो रही आलोचनाओं पर नाराजगी जाहिर की है। दिग्‍गज एक्‍टर ने कहा कि अगर मुगल काल और मुगल इतने ही विनाशकारी थे तो फिर ताजमल और लाल किला को गिरा क्‍यों नहीं दिया जाता है।

News Desk:मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह कभी अपने बेबाक बयानों तो कभी अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ताज में मुगल बादशाह अकबर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने सीरीज में अपने कैरेक्टर के बारे में खुलकर बात करते हुए मुगलों को विनाशकारी बताने पर नाराजगी जाहिर की है।  

नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा, अगर इस देश के साथ मुगलों ने सबकुछ बुरा ही किया है तो लाल किला और ताज महल जैसे स्‍मारकों को जमींदोज कर देना चाहिए। देश में मौजूदा वक्‍त में स्वस्थ बहस के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए जिन्‍हें उनके विचारों का विरोध करने की आदत है, वे उनकी बात को कभी नहीं समझ पाएंगे। जहां इतिहास के बारे में लोगों को सही जानकारी और सही तर्क नहीं होते, वहां नफरत और गलत जानकारी का साम्राज्‍य होता है।


दिग्‍गज एक्‍टर ने कहा, यह मुझे बहुत हैरान करता है, क्योंकि ये बहुत ही हास्यास्पद है। मेरा मतलब है, लोग अकबर और नादिर शाह या बाबर के परदादा तैमूर जैसे जानलेवा आक्रमणकारी के बीच अंतर नहीं बता सकते। ये वो लोग थे जो यहां लूट करने आए थे, मुगल यहां लूट करने नहीं आए थे। वे इसे अपना घर बनाने के लिए यहां आए थे और उन्होंने यही किया। उनके योगदान को कौन नकार सकता है?'

एक्टर ने कहा कि हो सकता है कि मुगलों का अधिक महिमामंडन किया गया हो, लेकिन उन्हें खलनायक बनाने की भी जरूरत नहीं है। 'तो लोग जो कह रहे हैं वह कुछ हद तक सही है, कि मुगलों को हमारी अपनी स्वदेशी परंपराओं की कीमत पर महिमामंडित किया गया है। शायद यह सच है, (लेकिन) उन्हें खलनायक बनाने की भी जरूरत नहीं है।

उन्होनें कहा, 'अगर उन्होंने जो कुछ भी किया वह भयानक था, तो ताजमहल को गिरा दो, लाल किले को गिरा दो, कुतुब मीनार को गिरा दो। लाल किले को हम पवित्र क्यों मानते हैं, इसे एक मुगल ने बनवाया था। हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें बदनाम करने की भी जरूरत नहीं है।' 

बता दें, कॉन्टिलो डिजिटल के बैनर तले बने वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में नसीरुद्दीन शाह के अलावा धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्‍ती के किरदार में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली के रोल में, राजकुमार सलीम के किरदार में आशिम गुलाटी, राजकुमार मुराद के रोल में ताहा शाह, राजकुमार दानियाल के रूप में शुभम कुमार मेहरा, रानी जोधा बाई के रूप में संध्या मृदुल, रानी सलीमा के किरदार में जरीना वहाब नजर आएंगे। सीरीज 3 मार्च को Zee5 पर स्ट्रीम होगी।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form