'UP में का बा' गाने वाली नेहा राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस, सपा का भाजपा पर हमला ; जानें क्या है मामला
'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने कहा है कि BJP सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस भेजा गया है. निश्चित ही BJP सरकार का चेहरा बदसूरत, क्रूर और वहशी है. इसलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस-जेल भेजती है.
दरअसल, यूपी पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है.
सपा ने साधा निशाना
सपा ने ट्वीट कर कहा, ''कुछ दिन पहले ब्राह्मण मां बेटी को बुलडोजर से कुचलवाने-जिंदा जला देने वाली BJP शासित सरकार ने कल विधानसभा में पत्रकारों को पिटवाया और सपा विधायकों के साथ मार्शलों के माध्यम से हाथापाई ,अभद्रता करवाई. आज लोकगायिका के घर पुलिस भेजना और नोटिस दिलवाना इस सरकार का असली कुरूप चेहरा है.''
सपा ने कहा, ''लेकिन ऐसी तानाशाही और क्रूरता करने वाली BJP सरकार ये समझ ले कि अगर ये सब करके वो आवाज उठाने वालों को डरा धमका या दबा लेगी तो ये सरकार की गलतफहमी है. हम माफी 'वीर' नहीं बल्कि गांधी की अहिंसा में विश्वास रखने वाले लोहिया के लोग हैं. हम इस BJP सरकार के कुकृत्यों का पुरजोर विरोध करेंगे.''
क्या है मामला?
नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' में कहा था, ''बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है. नेहा ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए कहा कि "बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा." इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था.
नेहा सिंह राठौर से पूछे गए सात सवाल
1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.
वहीं इस नोटिस के अंत में लिखा गया है कि आपके (नेहा सिंह राठौर) इस गीत के कारण समाज को वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. अतः आपसे उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है. उक्त नोटिस की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं. हाल ही में वो अपने घर भी आईं थीं. उनकी शादी यूपी में हुई है.