Prayagraj: बाहुबली नेता विजय मिश्रा के करीबी हनुमान पांडये का सवा 3 करोड़ रुपये का घर हुआ सील
हत्या, लूट, छिनैती, जालसाजी, बलात्कार सहित अन्य कई गंभीर मामलों में आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर बृहस्पतिवार को गोपीगंज पुलिस ने प्रयागराज पुलिस व राजस्व टीम के साथ मिलकर मयूर विहार कालोनी, झलवा प्रयागराज में तीन करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तैयार आलीशान मकान को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया।
Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार का माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर भी पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. आगरा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबी हनुमान सेवक पांडेय के खिलाफ भदोही पुलिस ने गुरुवार को प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई की. विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडेय के करोड़ों के आलीशान मकान को भदोही पुलिस और प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कुर्क करने की कार्रवाई की. कुर्की की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई.
भदोही में सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर जिला प्रशासन व पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई थम नहीं रही है। बृहस्पतिवार को गोपीगंज पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के साथ मिलकर पूर्व विधायक के करीबी हनुमान सेवक पांडेय के आलीशान मकान को कुर्क कर लिया। कुर्क किए गए मकान की अनुमानित कीमत तीन करोड़ 25 लाख रुपये है।
हनुमान पांडेय पर है ये आरोप
आरोप है कि हनुमान सेवक पांडेय ने अपराध से अर्जित धन से इस मकान को बनाया था. बता दें कि मकान को कुर्क करने के पहले उसे खाली करा लिया गया था. इसके बाद डुगडुगी बचाकर मुनादी कराई गई और कुर्की का पोस्टर भी मकान पर चस्पा कर दिया गया. भदोही पुलिस के मुताबिक, हनुमान सेवक पांडेय के खिलाफ तीन अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.
हत्या, लूट, छिनैती, जालसाजी, बलात्कार सहित अन्य कई गंभीर मामलों में आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर बृहस्पतिवार को गोपीगंज पुलिस ने प्रयागराज पुलिस व राजस्व टीम के साथ मिलकर मयूर विहार कालोनी, झलवा प्रयागराज में तीन करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तैयार आलीशान मकान को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया। आरोप है कि पूर्व विधायक का करीबी हनुमान सेवक पांडेय ने अपराध से अर्जित धन का प्रयोग कर मकान तैयार करवाया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पूर्व विधायक का करीबी 2017 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर उनके अवैध कारोबार और राजनैतिक कार्यों में सक्रिय रहता था।