बक्सर:बिहार के बक्सर में दो डांसर ने समलैंगिक शादीकी (Same Sex Marriage in Buxar) है. जिले के डुमरांव शहर के डुमरेजनी मंदिर परिसर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. एक लड़की के घरवालों ने इसे अपनी सहमति दे दी है लेकिन दूसरी डांसर के माता-पिता शादी का विरोध कर रहे हैं. जिले में हर जगह लोग इसी शादी की चर्चा कर रहे हैं.
कोरानसराय के आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाली सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की रहने वाली अनिशा कुमारी और अररिया जिले के जयनगर की रहने वाली पायल कुमारी ने डुमरेजनी मंदिर में शादी करने के पहले डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट पहुंचकर अपनी शादी को कानूनी जामा पहनाया. उसके बाद डुमरांव के सबसे प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेकने के बाद दोनों अपने पूरे साथियों के साथ डुमरेजनी मंदिर पहुंचकर धूमधाम से शादी की.
इस दौरान पति बनी अनिशा और पत्नी बनी पायल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. शादी के गवाह बने आर्केस्ट्रा पार्टी के लोग तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी. बताया जाता है कि दोनों कोरानसराय के एक आर्केस्ट्रा पार्टी में पिछले तीन सालों से काम कर रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और दोनों ने सात फेरे ले कर सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं हैं.आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक सुपौल के रहने वाले लालजी ने बताया कि अनिशा का परिवार इस शादी से खुश हैं, लेकिन पायल का परिवार इसका विरोध कर रहा है.