बस्ती। जिले के विभिन्न थानों पर थाना समाधान दिवस की एक और औपचारिकता पूरी हो गई। डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी आशीष श्रीवास्तव लालगंज थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुनने पहुंचे।
गौर थाने पर समाधान दिवस पर पहुचे SDM हरैया गुलाबचंद।गौर थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर आए 20 मामले तीन का तुरंत निस्तारण 17 के लिए टीम को आदेश।SDM हरैया गुलाबचंद ने वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों दिया निस्तारण का आदेश।मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दिया निर्देश।
SDM हरैया गुलाबचंद ने थाना पर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जमीनी विवाद कराए चिह्नित।SDM हरैया गुलाबचंद राजस्व टीम के साथ ही पुलिस टीम भी निस्तारण के लिए मौके पर जाए।निरीक्षक रमेश यादव चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी SI राधेश्याम यादव SI विनय प्रताप सिंह कानूनगो लेखपाल सहित पुलिसकर्मी रहे मौजूद।
पुरानी बस्ती थाने पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ, जबकि कोतवाली के आठ मामलों में से मात्र दो निस्तारित हुए और छह फरियादियों को लौटना पड़ा। कलवारी प्रतिनिधि के अनुसार थाना दिवस में आए 11 मामलों में से दस को तारीख मिली। यहां ग्राम भेड़िया निवासी नंदलाल ने बताया कि उनकी जमीन धोबहट व माझा खुर्द गांव में है, जिस पर दो लोगों ने कब्जा कर लिया है। वह थाना समाधान से लेकर तहसील समाधान दिवस में अब तक पांच बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर समाधान के नाम पर केवल आश्वासन दिया गया है।
सोनहा प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम अतुल आनंद ने यहां फरियादियों की समस्याएं सुनीं, मगर निस्तारण दो मामले ही हो सके, जबकि पांच मामलों में तारीख दी गई। रुधौली में एसडीएम आनंद श्रीनेत ने समस्याएं सुनीं, यहां एक भी मामला नहीं निपट सका। फरियादियों को आश्वासन दिया गया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। दो सामान्य मामलों को निपटाकर 11 मामलों में आश्वासन दिया गया।