मथुरा में सिलेंडर फटने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां दुकान में आग लग गई। यह आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। यहां परिवार रह रहा था। आग से घर में रखे सिलिंडर में आग लग गई। कुछ देर बाद सिलिंडर फट गया। इस घटना में दो घर गिर गए। मलबे के नीचे दबने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। पड़ोस की महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
घटना फरह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परखम के मजरा मुस्तफाबाद की है। गांव मुस्तफाबाद में सुंदर पुत्र देवो की रेडीमेड की दुकान है और उसके ऊपर मकान है। सुंदर रविवार क़ो दुकान बंद कर अपने परिवार को लेकर शादी में चले गए थे। रात करीब दो बजे रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे सामान में लगी आग की लपटों से ऊपर घर पर रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर फट गया और पड़ोसी मुकेश पुत्र जीवाराम के मकान पर भरभरा कर गिर गया। जीवाराम का पूरा मकान गिर गया और मकान में जीवाराम उसकी पत्नी ओमवती आठ वर्षीय पुत्र मनोज व चार वर्षीय पुत्र डैनी मकान में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर जागे पड़ोसी
धमाके की आवाज व मकान गिरने की आवाज बजे पड़ोसी जागे तो जाकर शोर-शराबा हुआ और उन्हें खोजने लगे। बड़ी मुश्किल से चारों को बाहर निकाला और सभी को फरह स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। लेकिन चार वर्षीय डैनी की मौत हो गई। सूचना पर परखम चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र मौके पर पहुंचे।
Support....to
ReplyDelete