बच्चे पैदा कर पत्नीयों को छोड़ना बन चुकी थी पति की आदत चौथी शादी से नाराज बीबियो ने शाहगंज तहसील परिषर के अंदर कहासुनी के चलते पत्नियों का फूटा गुस्सा तो बेबफा शौहर की कर दी पिटाई
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शाहगंज तहसील परिसर में गुरुवार को दो पत्नियों ने मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक ने चार शादियां कीं, इसके बाद तीन पत्नियों को छोड़ दिया. पहली पत्नी को उसके बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहा है. कोर्ट परिसर में हुई मारपीट के बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील में चौथी शादी से नाराज पत्नियों द्वारा अपने बेवफा पति को पीटने का मामला सामने आया है, युवक पर चौथी शादी करने और तीन पत्नियों से बेवफ़ाई करने के आरोप है पहली पत्नी से जन्मे बच्चे से मिलने नहीं दे रहा था निर्दयी बाप तो जाग उठी माँ की ममता, सब्र की सीमा हो चुकी थी खत्म तो तीन पत्नियों ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए भरी ताहशील में दगाबाज पति की जमकर कर दी पिटाई घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
शादी करने के बाद पत्नियों को ठुकरा दिया
दरअसल वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानी टोला का निवासी एक युवक तीन शादियां कर चुका है।जानकारी के अनुसार, वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के पठानीटोला निवासी फजलुर्रहमान ने चार शादियां की हैं. पहली पत्नी शाहगंज नगर के एराकियाना मोहल्ले की निवासी है.वहीं, दूसरी पत्नी कानपुर के जाजमऊ की रहने वाली है और तीसरी पत्नी आजमगढ़ की निवासी है. इन तीनों महिलाओं का आरोप है कि बच्चे होने के बाद फजलुर्रहमान ने उन्हें छोड़ दिया. अब वह चौथी बीवी के साथ रहता है.
तीनों को छोड़ने के बाद कर लिया चौथी शादी
बताया जा रहा है कि अपनी तीनों पत्नियों को छोड़ने के बाद आरोपी चौथी शादी कर लिया। पति के इस रवैए से नाराज पत्नियों द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई। बताया जा रहा है कि शाहगंज की रहने वाली उसकी पत्नी को 13 साल का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि पत्नियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला न्यायालय में चल रहा है। इसी के चलते तारीख पर न्यायालय में पति पहुंचा था। पति को अपनी पहली पत्नी के साथ हुए बेटे को भी लेकर आना था लेकिन वह बेटे को लेकर नहीं आया। वहीं न्यायालय में तारीख पर पति के आने की सूचना मिलने के बाद उसकी तीनों पत्नियां भी पहुंच गई। इस दौरान बेवफा पति को देखने के बाद तीनों पत्नियां आक्रोशित हो गई और उसकी पिटाई करने लगी। तीन महिलाओं द्वारा एक पुरुष को पीटे जाने के मामले को देखकर तहसील में अफरा-तफरी मच गई।