एक युवती की शादी होने वाली थी और घर में तैयारियां पूरी हो चुकी थी। लेकिन मंगलवार को हल्दी रस्म के बाद जब महिलाएं मंगलगीत गा रही थी, उसी समय दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात को बारात आने से पहले ही हल्दी व मेहंदी रस्म अदायगी के बाद दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। फरार दुल्हन की बुधवार यानि आज ही क्षेत्र स्थित एक लॉन में बारात आनी थी। लेकिन बुधवार की सुबह ही दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग निकले।
लॉन में धूमधाम से होने वाली थी शादी
युवती के शादी के लिए उसके परिजनों द्वारा लान की बुकिंग की गई थी और मंगलवार को रात में परिवार के पुरुष और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में जुटे थे। वही घर पर हल्दी रसम बनाया जा रहा था और घर की महिलाएं दुल्हन को हल्दी लगाने के बाद मंगल गीत गा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच किसी समय घर की महिलाओं को चकमा देकर दुल्हन चोरी छुपे घर से बाहर निकल गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर की महिलाएं जब दुल्हन के कमरे में गई तो वह नहीं मिली। उसके बाद लोगों ने घर और आसपास खोजबीन किया लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पुरुषों को सूचना दी गई।
सुबह जब फरार दुल्हन को घर पर मौजूद रिश्तेदार-नातेदार व परिजन तलाशना शुरू किया तो पता चला कि बरात आने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। परिजनों ने फरार दुल्हन के मोबाइल पर जब बात करना चाहा तो मोबाइल बंद बताने लगा। परिजनों बुधवार की सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंच इसकी लिखित सूचना दी।
मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बारात आने से पहले ही एक प्रेमिका गांव में साइबर कैफे चलाने वाले एक प्रेमी युवक के साथ फुर्र हो गई। फरार दुल्हन की आज बुधवार को वाराणसी शहर से बारात आने वाली थी। रात को बड़े धूमधाम से फरार दुल्हन की हल्दी व मेहंदी रस्म भी पूरी हुई।घटना इलाके में चर्चा का विषय बना। थाना मिर्जामुराद प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ,दोनों फरार प्रेमीयुगल का मोबाइल सर्विलांस पर लगा तलाश जारी है।