नई दिल्लीः 'यूपी में का बा' की चर्चित भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बीच अब उनके पति हिमांशु को इस्तीफा देने को कहा गया। नेहा के पति हिमांशु दृष्टि आईएएस से जुड़े हुए हैं। हिमांशु ने कहा कि जिस समय में मुझसे इस्तीफा मांगा गया है, उसकी टाइमिंग काफी कुछ कह रही है। उन्होंने कहा कि नेहा की घटना के बाद ये चीज अगर हो रही है तो इत्तेफाक नहीं है।
नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा, दृष्टि आईएएस से पहले से कुछ मुद्दे चल रहे थे लेकिन नेहा के साथ हुई घटना के बाद मुझे इस्तीफा देने को कहा गया। हिमांशु के मुताबिक, उन्होंने इस्तीफा लिख लिया है।
"मैं ये नहीं कहूंगा कि नोटिस की वजह से है. लेकिन संयोग ऐसा ही बना है. संयोग यही है कि जैसे ही नोटिस मिला है तुरंत मुझे बुलाकर रिजाइन मांग लिया गया है. थोड़ा तो वो है, लेकिन मैं थोड़ा अनियमित भी था और 10 दिनों से ऑफिस नहीं गया था. यही सब झंझट की वजह से. दोनों चीजें हैं."
गाने के माध्यम से करती हैं सरकार से सवाल
गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट नौ सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की और कानपुर देहात की घटना पर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया, जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी।
कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक द्वारा मंगलवार को राठौर को नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो "यूपी में का बा- सीजन 2" ने 'तनाव' पैदा किया है।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Shootout: BSP MLA राजू पाल मर्डर के गवाह उमेश पाल और सिपाही की घर में घुसकर हत्या
नोटिस में कहा गया है, "आपको वीडियो के बारे में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)/ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।"
नोटिस में नेहा पर 7 बिंदुओं पर सवाल किए गए हैं. नेहा पर यह भी आरोप लगाया गया है उनके गाने की वजह से समाज में वैमनस्यता और तनाव फैला है.
सपा मुखिया ने किया था नेहा का समर्थन
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नेहा का समर्थन किया था. नेहा के अंदाज में ही अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा था. इसके अलावा अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर भी इस मुद्दे को उठाया था.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री भी नेहा के साथ
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया था. उन्होंने लिखा- अपने लोकगीतों के जरिए सत्ता से बेबाक सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर ने जब गाया कि “यूपी में का बा?” तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया. एक लोकगायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी? शर्मनाक. बेहद शर्मनाक है ये.
More Read: