UP: गोरखपुर में सोते समय पत्नी ने पति और दो बेटों का रेता गला, हैरान करने वाली वजह आई सामने

 

दौलत के नशे में अंधी हो चुकी महिला ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को कॉल कर बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की मनगढ़ंत कहानी बताई.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रॉपर्टी की लालच में एक महिला ने सोते समय अपने पति और दो सौतेले बच्चों को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला अभियुक्ता को हिरासत में लेकर इस मामले का खुलासा किया. 

इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि महिला का अपने पति से प्रॉपर्टी की लालच में आए दिन विवाद होता रहता था. वहीं प्रॉपर्टी की लालच में महिला ने अपने पति और दो बच्चों की मौत के घाट उतार दिया.गोरखपुर पुलिस लाइन में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसपी नाथ मनोज कुमार अवस्थी ने इस मामले खुलासा किया. 

उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि लगभग 1.30 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में एक व्यक्ति व उसके दो बच्चों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या करने के सम्बन्ध में सूचना मिली. इस सूचना पर सहजनवां पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अवधेश कुमार गुप्ता व उनके दो बच्चों को तत्काल सीएचसी सहजनवां ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने तीनो की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया.

 इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभियुक्त महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद किया गया.

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर- पांच में रहने वाले 38 वर्षीय अवधेश गुप्ता की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे 9 वर्षीय आर्यन और 7 वर्षीय आरोह है. आठ माह पहले अवधेश ने संतकबीर नगर जिले के धनघटा मझगांवा की रहने वाली 38 वर्षीय नीलम गुप्ता से दूसरी शादी की. नीलम की भी यह दूसरी शादी थी. उसकी भी पहले पति से एक बेटी शिवांगी है. शिवांगी को भी वो शादी के बाद अपने साथ ले आई.

 8 माह से नीलम, अपनी बेटी संग दूसरे पति और सौतेले बेटों संग रह रही थी. इसी बीच, बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात महिला ने पुलिस को कॉल पर बताया कि अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसकर पति और बेटों को मारपीट रहे हैं.

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अवधेश और उसके दोनों बेटे एक कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं. घटनास्थल पर की गई छानबीन और पूछताछ में महिला पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिका.पुलिस ने बताया कि आरोपी अभियुक्त महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद किया गया। 

इस संबंध में #spcitygkp द्वारा दी गई वीडियो बाइट


महिला ने ये बताई वारदात की वजह



इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वो फूट-फूटकर रोने लगी और तिहरे हत्याकांड की बात कबूल कर ली. पुलिस की गिरफ्त में नीलम ने इस वारदात को अंजाम देने पर अफसोस जताते हुए बताया कि संपत्ति की लालच और पति अवधेश द्वारा पहले पति से पैदा हुई बेटी शिवांगी पर बुरी नजर रखने की वजह वारदात को अंजाम दिया है. उसने कहा कि उसके पति उनके दोनों सौतेले बेटों को ही संपत्ति देने की बात कहते थे. नीलम के पहले पति से पैदा हुई बेटी शिवांगी को संपत्ति से बेदखल करने की बात करते रहे हैं. इसी से नाराज होकर उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी नीलम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद कर लिया है.


पुलिस ने बताई हत्या की ये कहानी


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोरखपुर की सजनवां पुलिस को डेढ़ बजे रात में सूचना मिली कि दो मुंह बांधे लोगों ने पति और दो बच्‍चों को गला रेत दिया. सूचना मिलते ही तीनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर बाद अवधेश और दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहा है. नीलम की एक साल पहले शादी हुई थी. उनके बीच संबंध ठीक नहीं थे. महिला ने आरोप लगाया कि नीलम की पूर्व पति से हुई बेटी के ऊपर मृतक अवधेश गलत नजर रखता था. इसके साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अवधेश की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. वो उन्हें ही प्रॉपर्टी देने की बात कहता रहा है. महिला और बच्‍ची को प्रॉपर्टी से वंचित रखना चाहता था. दोनों बातों से नाराज महिला ने दूसरे बिस्तर पर सो रहे पति और दोनों बच्चों की चाकू से गला रेतकर और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी.

संबंधित खबर:

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form