UP: बस्ती के लड़के पर आया रसिया की लड़की का दिल, हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह के बंधन में बंधे
प्यार की खातिर एक युवती सात समंदर पार कर भारत आ गई। युवती ने यूपी के बस्ती में रहने वाले युवक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी। शादी के बंधन में बंधी युवती रसिया की रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के सिकटा शुक्ल गांव के लालजी शुक्ला के पुत्र ऋषभ शुक्ला जो रसिया में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वहीं की रहने वाली शेवता राना उसी कंपनी काम करती हैं। दोनों में प्रेम कुछ ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने विवाह करने का फैसला लिया। दोनो परिवार के सहमति से 27 फ़रवरी को बस्ती रेलवे रोड स्थित स्थित मैरेज हाल में हजारों लोगों के सामने हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन बध गए और एक दूजे के हो गए।
4 साल पहले रूस की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने गए ऋषभ ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी दुल्हनिया सात समंदर पार दूसरे देश से आएगी। दोनों ने शादी कर एक साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। इसके बारे में अपने परिवार वालों को भी बताया। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने उनके प्यार को देखते हुए शादी की सहमति दे दी।
इस शादी की चर्चा खूब हो रही है, क्योंकि इसमें न केवल सरहदों की दीवारें गिर गईं, बल्कि यह साबित हो गया कि अगर प्यार सच्चा है तो जाति-मजहब और सरहदीं पहरों का कोई मतलब नहीं. इस शादी में दुल्हन बनी शेवता राना काफी खुश नजर आई। उन्होंने अपने परिजनों संग शादी में ठुमके भी लगाए। इस शादी की चर्चा खूब हो रही है। शादी में दोनों के दोस्त रूस से शामिल होने के लिए भारत आए।