Viral video: पिल्ले की जान के साथ कर रहे थे खिलवाड़, Video शेयर कर IAS ने पूछा, जानवर कौन? देखें वीडियो ...

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक और युवती मासूम पिल्ले के पैरों से पकड़कर उसे हवा में झुलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स दोनों को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं।

Dog Viral Video : इंटरनेट एक शानदार जगह है। जहां दिल खुश करने वाले वीडियोज का खजाना हैं! इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ जिंदगी से जुड़े सबक सीखा जाते हैं। वहीं कई क्लिप ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर के बाद हमारी आंखें तक भर आती हैं। लेकिन भैया... इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसे देखकर लोग गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। दरअसल, यह क्लिप एक IAS अधिकारी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आप एक युवक-युवती को मासूम Puppy को टॉर्चर करते देख सकते हैं। वे पिल्ले को टांग से पकड़ कर उसके साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखने के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा कि इनको भी ऐसे ही लटकाना चाहिए!

यह वीडियो 33 सेकंड का है, जो आपको विचलित भी कर सकता है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक युवक और युवती कुत्ते के पिल्ले को टांगों से पकड़ कर हवा में झूला रहे हैं। वह उसके साथ ऐसे खेल रहे हैं कि मानो वह कोई जीव नहीं बल्कि एक सॉफ्ट टॉय हो। इतना ही नहीं, लड़का तो पिल्ले को टांग से पकड़ कर उल्टा लटका देता है और हवा में जोर-जोर से घुमाने लगता है। वह उसे बंदरों की तरफ भी झटकता है। हालांकि, अंत में लड़की पिल्ले को उससे छीन लेती है और उसे गाल से लगाकर प्यार करने लगती है। यह दृश्य देखकर लोगों में युवक-युवती के लिए गुस्सा है।



यह वीडियो आईएसएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अवनीश शरण (@AwanishSharan) ने शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, और जनता से पूछा- जानवर कौन है? जहां तमाम यूजर ने कहा कि काले कपड़े वाले ही असली जानवर हैं, तो कुछ ने लिखा कि इन दोनों को सजा मिलनी चाहिए। IAS ने ट्वीट में इसकी पुष्टी नहीं की है कि यह घटना कब और कहां की है। बता दें, खबर को लिखे जाने तक इस क्लिप को 1.4 मिलियन व्यूज और 7000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 बार से ज्यादा हुए थे फेल

अवनीश शरण राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा में 10 से अधिक बार फेल हुए थे। पर यूपीएससी परीक्षा के प्रथम प्रयास में ही उन्होंने इंटरव्यू दिया और दूसरे प्रयास में उन्हें 77वीं रैंक हासिल हुई थी। वह अक्सर छात्रों का उत्साहवर्धन भी करते रहते हैं।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form