शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले ध्यान दें! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा Demat Account, जानें क्या है वजह



शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और आपके पास डीमैट अकाउंट है या ट्रेडिंग अकाउंट है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. अगर आपने अब तक अपना KYC अपडेट नहीं किया है तो 31 मार्च तक अपडेट कर लें. वरना आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से. 

31 मार्च तक KYC अपडेट करें

डिपॉजिटरीज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSD) और सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि अकाउंट होल्डर्स के लिए 6 KYC जानकारियां देनी हैं. ये जानकारियां हैं- नाम, पता, PAN, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और इनकम रेंज. 

गौरतलब है कि 1 जून 2021 के बाद खोले गए नए अकाउंट्स के लिए सभी 6 जानकारियां अनिवार्य कर दी गई हैं. जबकि मौजूदा अकाउंट्स के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डिपॉजिटर्स से कहा है कि वो सभी 6 KYC को अपडेट करें और जहां जरूरी हो क्लाइंट्स सूचित करें कि वो इसे अपडेट करें.

PAN को वेरिफाई करें 

इस सर्कुलर में कहा गया है कि सिक्योरिटीज मार्केट में ट्रांजैक्शन के लिए क्लाइंट्स की ओर से PAN जमा करने की अनिवार्यता स्वीकृत छूट के साथ जारी रहेगी, निवेशकों से कहा गया है कि वो PAN कार्ड को इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लें. अगर PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो PAN कार्ड को वैलिड नहीं माना जाएगा. 

यह काम ऑनलाइन किया जाएगा


डीमैट खाते में नॉमिनी का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है। ई-हस्ताक्षर सुविधा का उपयोग करके नामांकन या घोषणा पत्र भी ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।

-सबसे पहले डीमैट अकाउंट में लॉग इन करें।

-'प्रोफाइल सेगमेंट' में जाएं और 'माय नॉमिनी' पर जाएं

-'एड नॉमिनी' या 'ऑप्ट-आउट' चुनें।

-विवरण भरें और नामांकित व्यक्ति का एक आईडी प्रूफ अपलोड करें

-नामांकित व्यक्ति का हिस्सा प्रतिशत में दर्ज करें

-आधार ओटीपी के साथ दस्तावेज़ पर ई-हस्ताक्षर करें। नॉमिनी के विवरण की जांच के बाद नॉमिनी को जोड़ा जाएगा।

3 नॉमिनी बना सकते हैं

एक खाताधारक एक डीमैट खाते में अधिकतम तीन नामांकित व्यक्ति बना सकता है। मसलन, अगर कोई तीन नॉमिनी जोड़ना चाहता है तो नॉमिनी 1 को 50 फीसदी, नॉमिनी 2 को 30 फीसदी और नॉमिनी 3 को 20 फीसदी दे सकता है।


किसे बनाया जा सकता है नॉमिनी?

पिता, माता, पति/पत्नी, सहोदर, बच्चे या किसी अन्य व्यक्ति को नामांकित किया जा सकता है। एक अवयस्क को भी नामांकित व्यक्ति के रूप में जोड़ा जा सकता है। नाबालिग के अभिभावकों का ब्योरा देना होगा।

परिवार की जानकारी भी अपडेट कराएं 

अगर एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पाई गई और परिवार की जानकारी भी अपडेट नहीं है, तो ऐसे डीमैट अकाउंट होल्डर्स को 15 दिन का नोटिस देकर उनसे मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी बदलाव फॉर्म या रिक्वेस्ट लेटर जमा करने के लिए कहना होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो ऐसे खातों को नॉन-कंप्लायंट्स में डाल दिया जाएगा.खाताधारकों को डिपॉजिटर्स को अपनी इनकम रेंज, इंडिविजुअल और नॉन-इंडिविजुअल रूप में अलग अलग बतानी होगी. इंडिविजु्अल्स के लिए इनकम रेंज 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की रेंज वाले शामिल हैं. जबकि नॉन इंडिविजुअल की रेंज 1 करोड़ रुपये से ऊपर तक की है.  


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form