गोरखपुर जिले में पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल रोड स्थित गोदावरी मैरिज हॉल में रविवार को आयोजित शादी समारोह में देर रात सवा 10 बजे रसमलाई खाने से 100 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे बीमार पड़ गए। 25 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने मैरिज हॉल को सील कर दिया गया है। खाने और नाश्ते के सामान को कब्जे में लिया है। देर रात 12 बजे फूड इंस्पेक्टर ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया है।
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के सिधावल रोड के गोदावरी मैरेज हाल में रविवार को शादी समारोह था, जहां 300 की संख्या में मेहमान पहुंचे थे. जहां गोपालपुर बरसाना के रहने वाले रामअचल श्रीवास्तव की बेटी मोनी की शादी महराजगंज जिले के के रहने वाले सचिन से हो रही थी. इसी शादी समारोह में देर शाम 9 बजे के आसपास खाना खाने के बाद रसमलाई खाने से 40-50 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद तत्काल लोगों को सीएचसी पिपराइच पर लाया गया. जिनमें से 10 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को लाने के लिए 12 एंबुलेंस को लगाया गया. वहीं गोदावरी मैरिज हाल को भी सील कर दिया है.
सीएमओ ने कहा कि पिपराइच के गोदावरी मैरिज हाल में महिला, पुरुष और बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 40 से 50 लोगों के फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि वहां पर अधिकारियों ने मैरिज हाल को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही गंभीर मरीजों को सीएचसी पिपराइच के साथ ही बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है.
सूचना पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु, एसपी नार्थ मनोज कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. नंद कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह, पिपराइच एसओ सूरज सिंह मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची फूड विभाग की टीम ने चिकन, फिश, गोलगप्पे, रसमलाई, छेना और गुलाबजामुन के नमूने लिए हैं. बताया जा रहा है कि वधु पक्ष रसमलाई और मीठे का आइटम कुशीनगर से लेकर आया था.