पक्षी विहार से लापता सारस 12 किमी. दूर मिला; सियासी बयानबाजी के बीच मिल गया सारस , जानिए
अमेठी के आरिफ और उनके अनोखे दोस्त सारस की बारे में अब एक नया अपडेट सामने आया है। वन विभाग की टीम ने रायबरेली से सारस को दोबारा पकड़ लिया है।अमेठी से लाए गए सारस पक्षी के गायब होने पर सियासी घमासान शुरू हो गया था. रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार से पक्षी के गायब होने की सूचना जैसे ही मिली तो राजनीति में भी चर्चा होने लगी. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को इस मामले को लेकर घेरने की कोशिश की. इसके साथ ही वन अधिकारियों ने दावा किया कि सारस पक्षी गांव के किनारे था एक व्यक्ति ने पकड़ कर उसे पुनः विभाग को सौंप दिया है. पक्षी पूरी तरह सुरक्षित है, फिलहाल सियासी घमासान अभी भी जारी है.
अमेठी के आरिफ के घर से सारस पक्षी को लाकर समसपुर पक्षी विहार रखा गया. जहां उसे गायब होने की सूचना मिलते ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी को घेरने का प्रयास किया. यह मामला काफी गर्माने पर पक्षी विहार के अधिकारियों ने खंडन करते हुए बताया कि सारस पक्षी विचरण करते हुए गांव के पास पहुंच गया था. इसकी सूचना पर पहुंची टीम ने उसे पुनः रेंज में लाकर छोड़ दिया. अभी भी वह रेंज में रहकर अपने साथियों के साथ विचरण कर रहा है. टीम उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.दया करो! यूपी सरकार जी,
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) March 23, 2023
अब इस निर्दोष बेज़ुबान सारस को उसके दोस्त आरिफ़ को वापिस कर दिया जाये।
बेज़ुबान पक्षी के मन की बात कौन जाने?
हो सकता है, अपने दोस्त आरिफ की तलाश में ‘बिसैया’ गांव पहुंचा हो ये लापता पक्षी सारस। https://t.co/KouUvj0PUX
वहीं सलोन थाने में तैनात होमगार्ड सतीश कुमार के मुताबिक बिसैया गांव पक्षी विहार के सीमा से जुड़ा हुआ है. गांव के बाहर सारस पक्षी के होने की परिजनों ने सूचना दी. मैं रास्ते से वापस आया और पक्षी को अपने घर पर रखा, उसे खिलाया पिलाया फिर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया. सारस पक्षी के लाने, ले जाने और मिलने तक काफी सियासी गरमाहट पैदा हो चुकी थी. हालांकि क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव की मानें तो पक्षी विहार काफी दूरी तक है और इसमें पक्षी अपने मन से विचरण करते हैं.उप्र के पक्षी-प्रेमी ‘बी सैया’ नामक गाँव को बहुत धन्यवाद जिसने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें उप्र की सरकार नाकाम रही।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2023
सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए। pic.twitter.com/7JZ5bywe8x
अमेठी से लाया गया पक्षी चूंकि घर में रह रहा था, इसलिए वह गांव के किनारे पहुंच गया और एक परिवार के लोगों ने उसे पकड़कर हमारी टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने सुरक्षित उसे लाकर पुनः रेंज में डाल दिया. जो अपने साथियों के साथ विचरण कर रहा है. कुल प्रभाग में 72 सारस पक्षी हैं. अभी भी उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।अमेठी के आरिफ़ को जंगल मे घायल सारस (पक्षी) मिला,वह घर ले आया और बेहतर इलाज कर उसके टूटे हुए पैर को जोड़ा,इसी दौरान सारस और आरिफ़ में गहरी दोस्ती हुई वह जहां भी जाते सारस साथ जाता और दोनों साथ ही खाना खाते थे,अब वह विभाग आरिफ़ के दोस्त सारस को छीन कर ले गया तो वह ख़ूब रो रहा है! pic.twitter.com/jEwttoiyax
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) March 22, 2023