मुंबई के वर्ली में 240 करोड़ में बिका देश का सबसे महंगा फ्लैट, किसने खरीदा जानिए...

 


वेलस्पन ग्रुप के बीके गोयनका ने अपनी पत्नी दिपाली गोयनका को 240 करोड़ रुपये का एक घर गिफ्ट किया है. इसकी कीमत देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के घर से ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा के घर की कीमत 150 करोड़ रुपये है.

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट देते ही हैं. इस दिन हर कोई अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करता है. आपने भी शायद किसी को गिफ्ट दिया हो. लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर एक ऐसे गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है, जो कि एक पति ने अपनी पत्नी को दिया है. यह शायद सबसे महंगा गिफ्ट (Most Expensive Gift) है. महंगे होने की वजह से ही इस नायाब तोहफे खूब चर्चा हो रही है.देश की आर्थिक राजधानी कहलाती है। यहां पैसों वालों की कोई कमी नहीं है। यहां घर खरीदना सबसे बस की बात नहीं है। अगर आप अच्छी-खासी सैलरी पाते हैं, तभी यहां अपने लिए फ्लैट या घर के बारे में सोच सकते हैं। आज हम आपको मुंबई के ऐसे अपार्टमेंट के बारे में बताने जा रहा है, जो न केवल मुंबई का बल्कि देश का सबसे महंगा घर बन गया है। इसकी कीमत सुनकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी।

किसने खरीदा लग्जरी पेंटहाउस

मुंबई के वर्ली इलाके में बने इस गगनचुंबी अपार्टमेंट के टावर बी में 63वीं, 64वीं और 65वीं मंजिल पर पेंटहाउस देश का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है। इस पेंट हाउस को वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने खरीदा है। आपको बता दें कि ये पेंटहाउस देश का सबसे महंगा है। साल 2015 में 10000 वर्ग फिट का अपार्टमेंट 160 करोड़ में जिंदल फैमिली ने खरीदा था। साल 2022 में एक्टर रणबीर कपूर ने बांद्रा स्थित संगम बिल्डिंग में 119 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा। दिंसबर 2022 में देववर्त डेवलपर्स ने 5 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदें, जिसकी कीमत 113 करोड़ रुपये बताई गई। बीके गोयका ने अब 240 करोड़ रुपये में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीके गोयनका का जन्म 15 अगस्त 1966 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। उनकी गिनती देश के दिग्गज कारोबारियों में होती है। उनका कारोबार टेक्सटाइल, स्टील,इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वेयरहाउसिंग और ऑयल एंड गैस के सेक्टर में फैला है। उनकी कंपनी वेलस्पन ग्रुप देश की जानी-मानी कंपनी हैं। उन्होंने साल 1985 में अपनी कंपनी की नींव रखी थी। फोर्ब्स के मुताबिक बीके गोयनका का नेटवर्थ 1.3 अरब डॉलर है। दुनिया 50 से अधिक देशों में उनका कारोबार फैला है।


पेंटहाउस का कुल क्षेत्रफल 30000 वर्ग फुट है. बताया जा रहा है कि यह अब तक देश में बिकने वाला सबसे महंगा फ्लैट है. दरअसल उद्योगपति मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट में रहने की योजना बना रहा है. इससे पहले 2015 में जिंदल परिवार ने 160 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. इस घर की साइज 10000 स्क्वायर फीट थी.


कौन हैं बीके गोयनका और दीपाली गोयनका?

बीके गोयनका वेल्सपन ग्रुप के मालिक हैं, उनकी कंपनी टेक्सटाइल, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वेयरहाउसिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है. मूल रूप से हरियाणा के हिसार से रहने वाले बीके गोयनका ने 1985 में अपनी कंपनी शुरुआत की थी. अब कंपनी का 50 देशों में कारोबार है. फोर्ब्स के मुताबिक बीके गोयनका की कुल संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है यानी 1 खरब से ज्यादा है.बी. के. गोयनका हरियाणा के हिसार से संबंध रखते हैं. वहीं, उनकी पत्नी दीपाली गोयनका वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. फोर्ब्स ने उन्हें एशिया की 16वीं सबसे शक्तिशाली बिजनेस वुमन चुन चुकी है.

किस बिल्डर ने किया तैयार

रियल एस्टेट रेटिंग और रिसर्च फर्म, लियास फोरस के एमडी पंकज कपूर ने कहा कि डेटा के मुताबिक ये अपार्टमेंट देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 से अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट और अधिक डील की उम्मीद है, क्योंकि सेक्शन 54 के तहत निवेश के लिए कैपिटल गेन की लिमिट को 10 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है। बी विंग्स, जिसमें बीके गोयका ने 240 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है, उसके बगल के विंग में एक और लग्जरी पेंटहाउस की डील हुई है। कारोबारी विकास ओवरॉय ने ये अपार्टमेंट खरीदा है। उन्होंने सुधारक शेट्टी के साथ मिलकर इसे बनाया है। RS एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर अभी इस तरह के और पेंटहाउस बनाने की तैयारी है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form