बस्ती में दर्दनाक हादसा, दो बाइक की भिड़ंत के बाद गिरे लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौके पर मौत

 


उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें बाइक से जा रहे तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Death) हो गई. नगर पंचायत गायघाट के पास बने बनहरा सीएचसी (CHC) के सामने विपरीत दिशा में आ रही दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पीछे से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे हुए युवकों पर चढ़ गया. ट्रक चढ़ने के बाद बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

राम जानकी मार्ग पर हुए हादसे को देखकर उधर से गुजरने वालों का कलेजा मुंह को आ गया। तीन क्षत-विक्षत शव और तड़प रहे घायलों की दशा देखने वालों को कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए। उन्हीं में से किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों ने बताया कि बमुश्किल 20 सेकेंड के भीतर तीन जिंदगियां समाप्त हो गईं। किसी को बचने या इलाज कराने का मौका तक नहीं मिला। सीमेंट लदा ट्रेलर ऊपर से गुजर जाने के बाद तीनों के शव को पहचानना मुश्किल हो रहा था। हादसे से घबराया ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

More Read:Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज

मृतकों के बारे में जानकारी:

सुरेंद्र को दिल्ली से खींच लाई मौत

- मृतकों में सुरेंद्र दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह परिवार सहित दिल्ली में ही रहते थे। उनका सपना था कि अपने तीनों बच्चों राज (14), किशन (09) और रूपा (07) को बेहतर शिक्षा दिलाकर किसी लायक बना सके। बच्चों का वहीं के स्कूल में एडमिशन कराने के लिए उनका अंकपत्र वगैरह ले जाने के लिए वह घर आए थे। यहां आने पर पता चला कि उनकी कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिया राजा गांव में ब्याही बहन की सांड़ के हमले में मौत हो गई है। यह खबर सुनकर उनके जीजा झिन्नू निवासी समुदा सोनबरसा थाना हरपुर जिला गोरखपुर भी सोमवार को आ गए थे। दोनों लोग बाइक से पहले टेंगरिया राजा गए। वहां से मिर्जापुर अपनी दूसरी बहन के यहां गए। जहां उनकी भांजी खुशबू कुछ दिन से रह रही थी। खुशबू को साथ लेकर सुरेंद्र अपने जीजा झिन्नू के साथ लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

More Read: आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

टायल्स के कारीगर थे राजेश

- घटना में मृत राजेश निवासी आगापुर उर्फ गुलरिया थाना धनघटा संतकबीरनगर टायल्स के अच्छे कारीगर थे। सोमवार को गांव के बजरंगी के साथ राजेश अपने रिश्तेदार परशुराम को लखनऊ जाने के लिए बस पर बैठाने जा रहे थे। बाइक राजेश ही चला रहे थे। बनरहा सीएचसी के सामने यह हादसा हो गया। राजेश के पांच बेटियां मुस्कान (15), जुड़वा बेटी पायल-पलक (08), ईशानी (05) और कृति (03) के अलावा एक नौ माह का बेटा रितिक है। थाने पहुंची राजेश की पत्नी को दहाड़े मारकर रोते देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।

More Read:चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने

स्कूल बस चलाते थे झिन्नू


हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले झिन्नू निजी विद्यालय की बस चलाते थे। सांड़ के हमले में साली की मृत्यु की सूचना पर वह अपने साले सुरेंद्र के साथ आए थे। साथ ही उन्हें अपनी मौसी के घर मिर्जापुर में रह रही बेटी खुशबू को भी घर ले जाना था। वापस होते समय हादसे के शिकार हो गए। उनके दो बेटे जितेंद्र (20), विकास (14) और एक बेटी खुशबू (16) है। उनकी पत्नी शीला देवी भी घटना की सूचना पर कलवारी थाने पहुंच गई थीं। जो रोते-बिलखते अचेत हो जा रही थीं। साथ आई महिलाएं उन्हें किसी तरह संभाल रही थीं।

क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा दी गयी बाईट...



More Read:

Vikram Samvat 2080: हिंन्‍दू कैलेंडर को पंचांग क्‍यों कहते हैं, कभी सोचा है इस पर 'विक्रम संवत' क्‍यों लिखा जाता है?

Moon Venus Conjunction:आकाश में दिखा ऐसा अद्भुत नजारा, आजतक किसी ने नहीं देखा, लोगों ने कैप्चर किया फोटो

दिल्ली के सिंघू गांव में महिला की गला दबाकर हत्या, शव के साथ किया बलात्कार; महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की आई प्रतिक्रिया ; जानिए

छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा

ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form