बांदा. प्रयागराज में हुऐ उमेश पाल हत्याकांड और सीएम योगी के माफिया नेटवर्क को मिट्टी में मिला देने के एलान के बाद पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद के नेटवर्क पर कहर बनकर टूट रही है. ताजा मामला बांदा से है जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने उमेश हत्याकांड में मारे गए बदमाश अरबाज के फूफा और अतीक गैंग के बेहद करीबी और शातिर गुर्गे वहीद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने संवाददाताओं को बताया कि मटौंध थाना पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (विशेष अभियान दस्ते) के संयुक्त दल ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वहीद अहमद को भूरागढ़ के पास से गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वहीद दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि वहीद अहमद प्रयागराज पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा है। अरबाज प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर था। उन्होंने कहा, हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में वहीद की कोई भूमिका है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वहीद अहमद बांदा शहर कोतवाली के मर्दन नाका मुहल्ले के रहने वाला है और माफिया डॉन अतीक अहमद का काफी करीबी है। उस पर हत्या और रंगदारी मांगने के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
एसपी ने बताया कि वहीद अहमद कुख्यात अपराधी है। यह अतीक अहमद का सहयोगी रहा है। एसपी ने बताया कि कुछ साल पहले जब बांदा जेल में गुड्डू मुस्लिम एक मामले में जेल में बंद था तो वह उसे हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराता था। उससे जेल मिलने जाता था और सुविधाएँ मुहैया कराता था।
एसपी अभिनंदन ने कहा कि हाल ही में इसने एक व्यापारी श्याम गुप्ता से एक लाख रुपए की रंगदारी माँगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। व्यापारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस उसके ऊपर इनाम घोषित कर खोज में लग गई। वहीद और अतीक अहमद के जुड़े नेटवर्क पर पुलिस काम कर रही है। साल 2005 में उस पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल गया था।
गौरतलब है कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार वहीद अहमद के एक साथी रफीकुल समद को यूपी पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। उस पर भी अतीक अहमद गैंग में जुड़े होने का आरोप है। पुलिस व प्रशासन द्वारा उसके घर पर बुल्डोजर भी चलाया गया था। रफीकुल अलीगंज का निवासी है।