यूपी में एक बार फिर से तबादलों का दौर चला। इस बार 6 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें प्रमुख नाम किंजल सिंह का रहा है।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात को एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला किया गया है. योगी सरकार ने 6 आईएएस और 8 पीसीएस के अधिकारियों का तबादला किया है. यूपी में जिन 6 आईएएस अफसरों को तबादला हुआ है उनमें वीना कुमारी का नाम सबसे पहले हैं.
वीना कुमारी प्रमुख सचिव को महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं वीना के पास प्रमुख सचिव खाद्य रसद भी बना रहेगा. इसके साथ ही किंजल सिंह को डीजी मेडिकल एजुकेशन बनाया गया है. वहीं प्रकाश बिंदु एमडी यूपी सिडको बनाए गए हैं और एसपी आनंद को विशेष सचिव वित्त की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही सुनील चौधरी को विशेष सचिव दिव्यांग जन विभाग मिला है.
More Read: IAS IPS Village: उत्तर प्रदेश का अजूबा गांव जो पैदा करता है IAS, IPS; 75 परिवार, 47 अफसर
यूपी में 6 आईएएस और 8 पीसीएस के तबादले#theviralnews#viral2023 #Viralnews pic.twitter.com/6Wcc6aRx7r
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) March 25, 2023
शुक्रवार को ही 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। पीसीएस प्रियंका सिंह को अपर जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया है। इसी क्रम में वंदना त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का उप सचिव बनाया गया है।
अमित कुमार भट्ट को अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़, मीनू राणा को अपर जिलाधिकारी अलीगढ़, गजेंद्र कुमार को अपर जिकाधिकारी मुजफ्फरनगर और आशीष कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी कन्नौज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं मुजफ्फरनगर के एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा को फर्रुखाबाद का सीडीओ बनाया गया. इसके साथ ही बरेली के एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा को शाहजहांपुर का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया.
More Read:
UP: टॉफी दिलाने के बहाने चार साल की मासूम से दरिंदगी, 30 साल का भट्ठा मजदूर बना हैवान
शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले ध्यान दें! 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा Demat Account, जानें क्या है वजह