राजस्थान पुलिस ने 6 करोड़ 75 लाख की नकदी पकड़ी
अहमदाबाद की कंपनी का दावा जमीन के सौदे की है नकदी
कंपनी ने 6 करोड़ 85 लाख भेजे थे
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह पुर रोड पर आवरी माता मंदिर के पास एक कार से 6.75 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को भी हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ ही देर बाद एक टेक कंपनी ने अपने वकील के माध्यम से इस नगदी के स्वामित्व का दावा करते हुए कहा कि कार में 6 करोड़ 85 लाख रुपए भेजे गए थे। 100,00,00 कहां गायब हो गए।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह प्रताप नगर थाने के कांस्टेबल बनवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी में अवैध रकम को लाया जा रहा है। सूचना पर प्रताप नगर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा ने पुलिस टीम के साथ नाकेबंदी की। इस दौरान दौरान पुर रोड पर आवरी माता मंदिर के पास सफेद रंग की क्रेटा को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
तलाशी में कार से किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की पहचान राहुल (30) पुत्र शंकर सिंह राजपूत और जयदीप सिंह (32) पुत्र फन्नु निवासी गुजरात के रूप में हुई। कार को थाने लाकर तलाशी की गई तो उसकी आगे और पिछली सीट के नीचे बनाई गई जगह में 500 और 2000 रुपये के नोट भरे हुए थे। इतनी बड़ी रकम के संबंध में दानों व्यक्ति कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
मशीन से रुपयों की गितनी करने पर कारा से जब्त की गई रकम 6.75 करोड़ निकली। जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी रकम को लेकर हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की सूचना आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को भी दे दी गई है।
टेक कंपनी का कहना है कि एग्रीकल्चर जमीन खरीदने के लिए अहमदाबाद से 6 करोड़ 85 लाख रुपए ड्राइवर और हेल्पर के साथ भीलवाड़ा भेजे थे। जमीन का सौदा नहीं होने के कारण यह कर्मचारी वापस नगदी लेकर अहमदाबाद जा रहे थे। पूरा पैसा कंपनी का है। कंपनी मालिक का कहना है कि पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। कंपनी के वकील शहजाद मोहम्मद ने प्रताप नगर थाने में आकर कहा कि कंपनी के कर्मचारी अहमदाबाद से 6 करोड़ 85 लाख रुपए लेकर आए थे। अब यह 6 करोड 750,00,00 रुपए कैसे हो गए। कंपनी से जो पैसा लाया गया उसके सारे कागजात उनके पास है। पुलिस अब इस मामले में तफ्तीश में जुटी है। -