बस्ती: डेढ़ लाख का 6 लाख बनाने वाले नकली नोटों के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 डेढ़ लाख का 6 लाख बनाने वाले नकली नोटों के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में असली नोट के बदले नकली नोट देने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का मुंडेरवा पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से होमगार्ड की वर्दी, बाइक, तमंचा, बाइक आदि बरामद की गई है। पकड़े गए शातिरों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग बिस्कुट के पैकेट के ऊपर और नीचे एक-एक नोट लगाकर फंसाए गए व्यक्ति को दिखाते थे। उसे यह समझाते थे कि इसी तरह से उनके पास काफी गड्डियां हैं। सामने वाला व्यक्ति लालच में आकर उनकी बातों में आ जाता था। वह रुपये लेकर जब आता था तो यह लोग पुलिस आने का शोर मचा देते थे।

More Read:UP: बस्ती में सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव

प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा अरविंद कुमार शाही ने बताया कि इस गिरोह ने शुक्रवार की रात मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये असली नोट देने के बदले छह लाख के नकली नोट देने के लिए बुलाया था। वह व्यक्ति एक लाख रुपये लेकर पहुंचा था। उससे गिरोह के लोगों ने रुपये ले लिया। इसी बीच उसी समय इन्हीं के गिरोह का एक व्यक्ति होमगार्ड की वर्दी पहनकर वहां पहुंच गया। बाकी सभी शोर मचाने लगे कि भागो-भागो पुलिस आ गई। इतना सुनते ही रुपये देने वाला वहां से भाग गया। 

More Read: Uttrakhand : अचानक अर्थी से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, लोगो की फटी रह गई आंखें

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। एसएचओ मुंडेरवा की टीम के अलावा स्वाट टीम के प्रभारी उमाशंकर तिवारी की टीम ने शनिवार को दबिश देकर गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में पवन पांडेय निवासी घटरमहां थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर, भुवन चन्द चौधरी निवासी खंता ससना थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती और अशोक कुमार मौर्या निवासी बुधनी बाजार जलालपुर थाना खोडारे जनपद गोंडा शामिल हैं। तलाशी में इनके पास से कोई नोट नहीं बरामद हुआ।


More Read: UP: बस्ती में सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form