महोबा: 92 लाख रुपए और 159 ग्राम सोने के आभूषण बरामद; अभियुक्त भेजें गए जेल
महोबा। शहर के गांधीनगर में पूर्व मंत्री सिद्घगोपाल साहू के भाई के घर से हुई करीब पौने दो करोड़ की चोरी की घटना में शामिल पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी के 159 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
गांधीनगर निवासी पूर्व मंत्री के भाई संदीप कुमार साहू के बंद घर से चोरों ने 26 फरवरी की रात 98 लाख रुपये और 75 लाख के जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने घटना में तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों अनिल उर्फ लल्ला, रामअवतार साहू, अन्नी उर्फ अनिल सोनी और वसीम को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 92 लाख रुपये और 469.44 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए थे। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया।
कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पांचवें आरोपी महाराष्ट्र प्रांत के सांगली जनपद के विट्टलपुर निवासी राहुल टाटोवा को जनपद हमीरपुर के कोट बाजार से गिरफ्तार किया। एसपी अपर्णा गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि पांचवें आरोपी के पास से 159.220 ग्राम जेवरात बरामद हुए हैं। आरोपी को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देकर हौसला बढ़ाया है। चोरी की बड़ी वारदात का सिर्फ 11 घण्टे के अंदर पुलिस के खुलासे से व्यापारियों में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसको लेकर पीड़ित व्यापारी संदीप साहू ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के कार्यक्षमता की जमकर प्रशंसा की है।