Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर



 भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने आत्महत्या कर ली है. बीते दिन यानी रविवार को दिंवगत एक्ट्रेस का शव वाराणसी के एक होटल से बरामद किया गया. वहीं, इस खबर के सामने आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इतनी कम उम्र में आकांक्षा ऐसा कदम उठा लेंगी, इस बारे में किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. फैंस से लेकर तमाम भोजपुरी सितारे आकांक्षा के यूं चले जाने से सकते में हैं. हालांकि, इस बीच काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने आकांक्षा को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है जिसने एक बार फिर फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

More Read:ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.

आकांक्षा दुबे की मौत की खबर से भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को बड़ा झटका लगा है. अभिनेत्री ने टैलेंडेट एक्ट्रेस के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. अपने इस पोस्ट में आकांक्षा की एक फोटो शेयर करते हुए काजल ने लिखा, 'तुम्हारा डर सही साबित हुआ आज और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीता दिया. दूसरी शूटिंग पर जाने से पहले तुमने अपनी फीलिंग्स सबके साथ शेयर कीं थीं.'

More Read: Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज

कल वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अभिनेत्री डिम्पल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के साथ अपनी एक फोटो डालते हुए लिखा कि ‘कभी सोच नहीं था कि ऐसा भी होगा। प्यार जीना सिखाता है, जान लेना नहीं। दिखाई नहीं देता पर शामिल जरूर होता है। हर खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘लड़कियों हिम्मत रखो, इतनी जल्दी हार नहीं मानते हैं। बहुत लंबी जिंदगी है।’

जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे - काजल


More Read:छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा


भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी दुख जताते हुए लिखा कि ‘तुम्हारा डर सही साबित हुआ आज और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीतने दिया। दूसरे शूटिंग पर जाने से पहले तुमने अपनी फीलिंग सबसे शेयर की थी। अब जिस बात का डर था, तुम्हें जिस बात की फिक्र थी शायद अब नहीं होगी। अब जहां भी हो शेरनी बनकर हीं रहना और अपने हर सपने पूरे करना। उम्मीद है तुम्हें वो हर खुशी मिलेगी जो तुम्हें यहां नहीं मिल पाई। मगर मैं ये भी कभी यकीन नहीं करूंगी कि तुम खुद को खतम कर सकती हो। बाकी ईश्वर हैं और तुम्हारे जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे।’

More Read: Viral News: Akanksha Dubey की मां का बड़ा आरोप, बोलीं- सिंगर समर सिंह और उसके भाई ने कराई है हत्या! FIR दर्ज

खुश रहना अब जहां भी हो- काजल

आगे काजल ने लिखा कि ‘सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या किसी की जान लेकर नहीं चुकानी चाहिए। खुश रहना अब जहां भी हो।’ काजल राघवानी और डिम्पल सिंह के पोस्ट को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि आकांक्षा दुबे की मौत से दोनों कितनी स्तब्ध हैं। और दोनों के पोस्ट को पढ़ने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आकांक्षा की मौत के पीछे किसी न किसी का हाथ है जो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

More Read: दिल्ली के सिंघू गांव में महिला की गला दबाकर हत्या, शव के साथ किया बलात्कार; महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की आई प्रतिक्रिया ; जानिए

बता दें कि फिल्मों से अलग आकांक्षा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती थीं. आकांक्षा दुबे एक्टर समर सिंह को डेट कर रही थीं. हाल ही में, वैलेंटाइन डे के मौके पर दिवंगत एक्ट्रेस ने समर सिंह के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. अब, उनकी मौत के बाद फैंस ने समर सिंह पर भी कई सवाल उठा दिए हैं. 

More Read;

गाजियाबाद में गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी

दिल्ली के सिंघू गांव में महिला की गला दबाकर हत्या, शव के साथ किया बलात्कार; महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की आई प्रतिक्रिया ; जानिए

छह महीने पहले 'बाबू-सोना' अब बोला तुम्हें उनके साथ है सोना, मना करने पर दी खौफनाक सजा

ब्यॉयफ्रेंड से शादी की जिद पर अड़ी बेटी, बोली- सरकारी टीचर हूं, फैसले खुद ले सकती हूं.... गुस्से में पापा ने मार दी गोली.

चार बच्चों की मां के प्यार में युवक हुआ दीवाना, थाने में खा लिया जहर; पुलिस के छूटे पसीने


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form