भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज अरुण लाल ने 66 की उम्र में 38 वर्षीय बुलबुल साहा के साथ दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
नई दिल्ली:कहते हैं प्यार दो जिस्मों का ही नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन है, जो न तो उम्र देखता है, ना जात-पात और न ही रंग। ये तो बस हो जाता है। प्यार की परिभाषा को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है। प्यार का ऐसा ही खुमार चढ़ है इस वक्त पूर्व भारतीय ओपनर अरुण लाल (Arun Lal) 66 वर्ष पर जो इस उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी होने वाली वाइफ का नाम बुलबुल साहा (Bulbul Saha) हैं, जिनकी उम्र 38 वर्ष है। यानी वह अरुण से 28 वर्ष छोटी हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल अपनी दोस्त बुलबुल साहा से शादी रचा ली है.
66 साल के अरुण ने 38 साल की अपनी दोस्त से पूर्व पत्नी की रजामंदी से शादी की. कोलकाता में आयोजित एक समारोह में दोनों ने भया रचाया. इस वक्त दोनों की शादी के दो पिक्चर सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं. एक पिक्चर में अरुण और उनकी दूसरी पत्नी गले लगते हुए नजर आ रहे हैं. अरुण पत्नी के गाल को चूम रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों शादी की रस्म के दौरान केक काट रहे हैं.
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरुण और बुलबुल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। अरुण और बुलबुल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हें और यह शादी अरुण की पहली वाइफ रीना की मर्जी से हो रही है। खबरों की मानें तो एक महीने पहले अरुण और बुलबुल की सगाई हुई है। इससे पहले अरुण ने पहली वाइफा रीना से आपसी सहमति से तलाक लिया था।
खबर यह भी है कि रीना काफी समय से बीमार हैं। वह फिलहाल बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के कोच हैं। अरुण की देखरेख में बंगाल की टीम ने 13 साल के लंबे अंतराल के बाद 2020 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनायी थी। टीम ने मौजूदा सत्र में लगातार तीन जीत से 18 अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की है।
क्रिकेट करियर की बात करें तो अरुण ने 16 टेस्ट में 6 हाफ सेंचुरी की मदद से 729 रन बनाए, जबकि 13 वनडे में एक अर्धशतक के दम पर 122 रन बनाए। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 156 मैचों में 10421 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 43 अर्धशतक जड़े। वह कैंसर को भी मात दे चुके हैं।
More Read:
IAS IPS Village: उत्तर प्रदेश का अजूबा गांव जो पैदा करता है IAS, IPS; 75 परिवार, 47 अफसर
Naatu Naatu Song: क्या है नाटू नाटू गाने का मतलब, जानें किसने लिखा, कहां शूट हुआ ऑस्कर विनिंग सॉन्ग
महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल, देवबंद के उलेमा बोले- यह शरीयत के है खिलाफ